[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>UK Election E<span class="Y2IQFc" lang="en">xit Poll</span>:</strong> ब्रिटेन में संसदीय चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बाद एग्जिट पोल सामने आ गया है. इसके मुताबिक, कीर स्टारमर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. उनकी लेबर पार्टी संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी, जबकि ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को भारी नुकसान होने का अनुमान है. एग्जिट पोल से पता चला है कि लेबर पार्टी 650 सीटों वाली संसद में 410 सीटें जीतेगी, जिससे कंजर्वेटिव नेतृत्व वाली 14 साल की सरकार इस बार धराशायी हो जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">अनुमान है कि सुनक की पार्टी को केवल 131 सीटें मिलेंगी, जबकि संसद भंग होने के समय उसे 346 सीटें मिली थीं. बताया जा रहा है कि जीवन-यापन में संकट, वर्षों की अस्थिरता और पार्टी के अंदर आपसी लड़ाई की वजह से जनता ने इस बार कंजर्वेटिव पार्टी को सत्ता से बाहर करने का मन बनाया है. दरअसल, कंजर्वेटिव पार्टी के अंदर चल रही लड़ाई की वजह से ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बन गई थी. इसकी वजह से साल 2016 से अभी तक पांच अलग-अलग प्रधानमंत्रियों ने देश की सत्ता संभाली है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्रिटेन में एग्जिट पोल कितना सच?</strong><br />ब्रिटेन में एक्जिट पोल की बात करें तो पिछले छह राष्ट्रीय चुनावों में केवल एक एग्जिट पोल ने गलत नतीजे दिए हैं. साल 2015 में एग्जिट पोल ने संसद में अस्थिरता की भविष्यवाणी की थी, जबकि वास्तव में कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत हासिल हुआ था. ब्रिटेन में हुए चुनाव के आधिकारिक परिणाम कुछ ही घंटों में आने वाले हैं. वोटिंग समाप्त होने के बाद ब्रिटेन में अभी मतगणना जारी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चुनाव नजदीक आते ही बढ़ता गया अंतर</strong><br />ऋषि सुनक ने इस बार मई महीने में ही आवश्यकता से पहले ही चुनाव की घोषणा करके वेस्टमिंस्टर और अपनी पार्टी के कई लोगों को चौंका दिया था, जबकि चुनावी सर्वेक्षणों में कंजर्वेटिव पार्टी करीब 20 अंक लेबर पार्टी से पीछे चल रही थी. सुनक को उम्मीद थी कि यह अंतर कम हो जाएगा, जैसा कि आमतौर पर ब्रिटेन में होता रहा है. तगड़ी कैंम्पेनिंग के बावजूद यह अंतर खत्म नहीं हो पाया, बल्कि अब और बड़ा होता दिख रहा है. हाल में हुए सर्वेक्षणों से पता चला है कि लेबर पार्टी के नेता स्टारमर के प्रति लोगों का उत्साह नहीं है, लेकिन उनका संदेश ‘बदलाव का समय आ गया है’ मतदाताओं को काफी प्रभावित कर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="Iran Presidential Elections 2024: कैसे चुना जाता है ईरान का राष्ट्रपति, कौन है रेस में सबसे आगे, जानें हर सवाल का जवाब" href="https://www.abplive.com/news/world/iran-presidential-elections-2024-who-will-win-saeed-jalili-and-masoud-pezeshkian-ali-khamenei-2730218" target="_self">Iran Presidential Elections 2024: कैसे चुना जाता है ईरान का राष्ट्रपति, कौन है रेस में सबसे आगे, जानें हर सवाल का जवाब</a></strong></p>
[ad_2]
Source link