[ad_1]
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉन्च से पहले इस बाइक को टेस्ट राइडिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
बजाज ऑटो अपनी पहली CNG बाइक आज (5 जुलाई) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी दावा है कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक होगी। यह बाइक CNG के साथ-साथ पेट्रोल से भी चलेगी। बाइक 100-125cc रेंज में आ सकती है।
कंपनी ने हाल ही में ऑफिशियल लॉन्च से पहले अपकमिंग CNG बाइक का एक टीजर भी जारी किया है। इसमें इसके लेफ्ट हैंडल पर पेट्रोल और CNG के बीच शिफ्ट करने के लिए एक स्विच दिया गया है।
बजाज ने पिछले महीने लॉन्चिंग इवेंट के लिए मीडिया इनविटेशन कार्यक्रम में लॉन्च डेट जानकारी दी थी। इस मौके पर भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे।
बजाज की ओर से जारी टीजर में बाइक के हाइब्रिड होने की जानकारी सामने आई है। यानी यह बाइक CNG फ्यूल के साथ-साथ पेट्रोल से भी चलेगी।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने पिछले महीने लॉन्च डेट कंफॉर्म की थी।
फ्रीडम, फाइटर या ब्रूजर हो सकता है का नाम
लॉन्चिंग से एक दिन पहले कंपनी की ओर से जारी टीजर में बजाज ऑटो के लोगो के साथ ‘फ्रीडम’ का स्टीकर दिख रहा है। इसके मुताबिक संभव है की कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का नाम ‘बजाज फ्रीडम’ ही रखा है।
हालांकि, कुछ ही समय पहले कंपनी ने ‘बजाज फाइटर’ और ‘बजाज ब्रूजर’ नाम को ट्रेडमार्क कराया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक का नाम फाइटर, ब्रूजर या फ्रीडम हो सकती है।
कंपनी की ओर से जारी टीजर में बाइक का नाम बजाज फ्रीडम हो सकती है।
सीट के नीचे हो सकता है CNG फ्यूल टैंक
बजाज की नई CNG बाइक को अन्य 125 cc बाइक्स के साथ कॉम्पिटिशन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ADV-इंस्पायर्ड डिजइन है, जो दिखने में काफी एट्रैक्टिव है। स्पॉट की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें लगभग 5 लीटर पेट्रोल टैंक हो सकता है।
बाइक में व्हीलबेस के पार फैली हुई लंबी सीट है, जिसके नीचे CNG टैंक हो सकता है। बाइक के माइलेज के बारे में कंपनी ने अपनी ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, CNG से चलने वाली थ्री-व्हीलर और 4-व्हीलर गाड़ियों का रनिंग कॉस्ट सामान्य तौर पर पेट्रोल की तुलना में ज्यादा किफायती होता है।
80 हजार रुपए हो सकती है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज की CNG बाइक में गोल LED हेडलाइट, गार्ड के साथ एक ब्रेस्ड ट्यूबलर हैंडलबार, बड़ी फ्यूल टैंक क्लैडिंग, बड़ी सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल और LED टेललाइट मिलेगी।
इसके अलावा इसे पेट्रोल और CNG फ्यूल से चलाने के लिए अलग-अलग टैंक और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है। इसके इंजन की क्षमता 110-125cc के बीच होने की संभावना है और शुरुआती कीमत 80,000 रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।
बजाज-ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने सरकार से CNG बाइक पर GST को कम कर 12% करने का आग्रह भी किया था।
अलग अलग सेगमेंट में भी CNG बाइक लाएगी बजाज
बजाज ने बताया, ‘पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच कंपनी CNG मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी। इसे सबसे पहले महाराष्ट्र और बाद में उन राज्यों में लॉन्च किया जाएगा, जहां CNG स्टेशन अवेलेबल हैं।’ बजाज का कहना है कि ‘हम CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे, जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होंगी।
CNG बाइक से कम प्रदूषण होगा
बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने पिछले महीने ही एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी FY25 के पहले क्वार्टर में सीएनजी बाइक लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा था कि हम फ्यूल की लागत को आधा करना चाहते हैं।
राजीव ने नए प्रोजेक्ट के बारे में कहा था कि प्रोटोटाइप की टेस्टिंग के दौरान पेट्रोल बाइक की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) एमिशन में 50%, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) में 75% और नॉन-मीथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में करीब 90% तक की कमी देखी गई है, यानी CNG बाइक से कम प्रदूषण होगा।
[ad_2]
Source link