[ad_1]
.
ट्रिपल आईटी रांची में विभिन्न एमटेक कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत बीई व बीटेक स्टूडेंट्स एमटेक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है। शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों की सूचि 22 जुलाई को जारी होगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू 29 जुलाई को हो सकता है। वहीं चयनित अभ्यर्थियों की सूची 31 जुलाई को जारी की जाएगी। इसमें डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंबेडेड सिस्टम एंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दोनों विषयों में 25-25 सीटें। इसमें गेट स्कोर के साथ-साथ गेट नॉन गेट वाले भी आवेदन कर सकते हैं। जिसमें लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा। आवेदन शुल्क जेनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एक हजार रूपए व एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए निर्धारित की गई है।
[ad_2]
Source link