[ad_1]
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का चल रहा इलाज।
सागर के झांसी-सागर रोड पर स्थित मेहर गांव में उल्टी-दस्त से 70 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजी गई। टीम देर रा
.
दरअसल, सागर की नरयावली विधानसभा की ग्राम पंचायत मेहर के आदिवासी मोहल्ला, रविदास वार्ड और ऊपर टोला क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। देखते ही देखते मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। कुछ लोगों की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिवार के लोग मरीजों को बांदरी अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ मरीजों को जिला अस्पताल और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसके अलावा कुछ मरीज भाग्योदय अस्पताल में भर्ती हुए हैं। एक ही गांव से उल्टी-दस्त की शिकायत वाले लगातार मरीज आने पर जिला प्रशासन हरकत में आया। तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा गया। टीम गांव में रात रुकी और मरीजों की निगरानी करती रही।
मरीजों में 3 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग शामिल
मेहर गांव में उल्टी-दस्त के शिकार हुए मरीजों में 3 से 8 साल तक के बच्चे और 60 साल तक के बुजुर्ग शामिल हुए। जिला अस्पताल में करीब 16 मरीजों को भर्ती कराया गया है। जिसमें 8 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा बीएमसी, भाग्योदय अस्पताल, बांदरी अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में 70 से अधिक लोग उल्टी-दस्त के शिकार हुए हैं। सामान्य मरीजों को घर में रखकर ही इलाज दिया जा रहा है।
अस्पताल में उल्टी-दस्त की शिकायत पर बच्चों को भी कराया गया भर्ती।
डायरिया फैलने का अंदेशा, पानी के सैंपल लिए
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी बोर से लोग पीने का पानी भरते हैं। कई वर्षों से इसी एक बोर का पानी पी रहे हैं। बुधवार रात से अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। लेकिन लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। गुरुवार को स्थिति बिगड़ गई। गांव के आदिवासी मोहल्ला नारायणपुरा, रविदास वार्ड, ऊपर टोला में रहने वाले परिवार के लोगों में उल्टी-दस्त की शिकायत बढ़ने लगी। मरीजों की संख्या बढ़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला सामने आते ही मेहर गांव में 5 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तैनात किए गए हैं। वहीं बांदरी अस्पताल में तीन शिफ्टों में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।
मरीजों का इलाज किया जा रहा है
जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. अजय यादव ने बताया कि बांदरी के पास मेहर गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला है। उल्टी-दस्त की शिकायत पर 16 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें 8 बच्चे शामिल हैं। सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हालत स्थिर है। पानी और खानपान के कारण उल्टी-दस्त की शिकायत हो सकती है। मरीजों की सैंपलिंग की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही लोगों की तबीयत खराब होने का कारण सामने आ सकेगा।
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अभिषेक ठाकुर ने बताया कि दूषित पानी पीने के कारण मरीजों को पेट में संक्रमण फैलने की संभावना है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। इलाज किया जा रहा है। मरीजों की निगरानी के लिए अस्पताल में 4 डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।
[ad_2]
Source link