[ad_1]
नीति आयोग द्वार निर्धारित सभी पांचों आयामों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में हुए कार्यों/प्रगति की क्रमवार समीक्षा किया। इस दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में बीएस सिटी, जरीडीह, नावाडीह, बेरमो एवं कसमार प्रखंड में संतोषजनक परिणाम प्रदर्शित नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने एएनसी जांच, पोषाहार वितरण, कुपोषण को दूर करने में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने को लेकर सिविल सर्जन (सीएस) एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) को स्पष्टीकरण पूछने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि आगामी 09 जुलाई को जिले के सभी प्रखंडों में जेएसएलपीएस द्वारा संकुल तथा ग्राम संगठन स्तर पर वृहद बैठक आयोजित होनी है। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मी भी शामिल होकर महिलाओं को एएनसी जांच, पौष्टिक आहार/पोषाहार का सेवन एवं कुपोषण को दूर करने के लिए जागरूक करेंगे। इस बाबत संबंधितों को टैग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कई आयामों में जिले का प्रदर्शन संतोषजनक है, जबकि कुछ में प्रदर्शन असंतोषजनक है। इसमें अविलंब सुधार की आवश्यकता है। पिछले कुछ माह में टीम ने मेहनत अपेक्षा अनुरूप नहीं किया है। अब इसमें सभी आयामों से संबंधित वरीय पदाधिकारियों को कार्य निष्पादन में गति प्रदान करने की आवश्यकता है, यह एक सामूहिक प्रयास है। उन्होंने बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त को इसकी नियमित समीक्षा/निगरानी का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, अस्पताल उपाधीक्षक डा. अरविंद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, नीति आयोग की यंग प्रोफेशनल तान्या गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पीरामल फाउंडेशन के बसंत कुमार, पौलमी समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link