[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मध्य प्रदेश के खंडवा के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई खंडवा के गुलमोहर कालोनी और सलूजा कालोनी क्षेत्र में की गई है। बताया जा रहा है कि दो युवकों में से एक नाबालिग है। एटीएस ने यह कार्रवाई गुरुवार अल सुबह की है। एटीएस की कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
फिलहाल एटीएस ने दोनों को किस मामले में इन्हें पकड़ा है, यह स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि इसके तार कोलकाता के आतंकी मामले से जुड़े हो सकते हैं। लगभग एक साल पहले एटीएस ने इस सिलसिले में शहर के खानशाहवली क्षेत्र से रकीब नामक युवक को पकड़ा था। रकीब पर आईएसआईएस से संबंध रखने का शक था।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिन दो लोगों को एटीएस ने पकड़ा है, उनका संपर्क रकीब से होना बताया जा रहा है। खंडवा के पंधाना रोड स्थित सलूजा कालोनी और गुलमोहर कालोनी से गुरुवार सुबह करीब चार बजे एटीएस की टीम फैजान और एक नाबालिग को पूछताछ के लिए पकड़ा।
इस कार्रवाई में एटीएस के करीब आठ हथियारबंद जवान शामिल थे। दोनों को हिरासत में लेने के बाद टीम बगैर कोई जानकारी दिए उन्हें ले गईं। क्षेत्रवासियों के मुताबिक सुबह चार बजे कुछ लोग गाड़ियों में आए, जिनके चेहरे ढके हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब वह सुबह नमाज के लिए जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग गाड़ियों से यहां पहुंचे थे। उनके पास हथियार भी थे। उनके साथ कुछ महिलाएं भी थीं। वे एक घर में आवाज देकर अंदर गए और फिर घर के सभी मोबाइल फोन सहित एक नाबालिग लड़के को अपने साथ ले गए।
इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से मना कर रही है। बता दें कि इंदौर रेंज के आईजी अनुराग भी खंडवा दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। एनआईए सेंट्रल की जांच एजेंसी है और मध्य प्रदेश में एटीएस की टीम कार्रवाई करती है। अगर वहां से कोई कार्रवाई हुई होगी तो जानकारी लेकर बताया जाएगा।
[ad_2]
Source link