[ad_1]
मृतका भूरी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव मानई में 4 जुलाई की दोपहर एक विवाहित की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। शव उठाने पर विवाहिता के मायका पक्ष के लोगों और पुलिस में कहासुनी हो गई। मायके वालों ने जबरदस्ती शव उठाने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया।
थाना पालीमुकीमपुर के गांव खडउआ निवासी किताब सिंह ने तीन साल पहले अपनी पुत्री भूरी की शादी थाना अकराबाद के गांव मानई के मजरा भडपुरा निवासी संदीप कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह के साथ की थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी में दिए गए दान-दहेज से भूरी के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन उसका उत्पीड़न करते थे।
इसी बीच भूरी ने एक बच्ची को जन्म दिया जो पांच माह की हो गई है। मृतका भूरी देवी के ताऊ अशर्फीलाल ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व भूरी के पति संदीप ने एक ट्रैक्टर खरीदा था, इसके लिए 50 हजार रुपये दिए थे। वह और रुपये मांग रहे थे। 4 जुलाई को ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। इसकी जानकारी उन्हें पड़ोस के लोगों से मिली।
मायके वालों के साथ करीब पचास साठ लोग भूरी की ससुराल पहुंच गए। जहां उन्हें शव एक कमरे में बेड पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्र कराए। उसका शव पिता के आने पर उठाने की जिद पर अड़े मायके वालों की पुलिस से कहासुनी हुई। पुलिस शव को उठाकर मोर्चरी ले गई।
इससे आक्रोशित लोग थाने पर पहुंच गए और घेराव कर हंगामा किया। कार्यवाहक थाना प्रभारी अमरेश त्यागी का कहना है कि मृतका महिला के पिता पंजाब में कार्यरत हैं। उनसे फोन पर बात हो गई थी। यहां आने में उन्हें समय लग रहा था इसीलिए शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ं
[ad_2]
Source link