[ad_1]
UK Election 2024 : ब्रिटेन में आम चुनाव की वोटिंग शुरू हो चुकी है. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने शुरुआत में ही वोट कर दिया है. इस चुनाव में सबसे बड़ी टक्कर कीर स्टार्मर और ऋषि सुनक के बीच है. ब्रिटेन में 15 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जहां भारतीय समुदाय के लोगों की अच्छी पकड़ है. चुनाव में भारी मत पाने के लिए भारतीय मूल के लोग भी मैदान में डटे हैं. कंजर्वेटिव पार्टी की ही बात करें तो उसने कई दिग्गज ब्रिटिश भारतीयों को चुनावी मैदान में उतारा है. इनमें खुद ऋषि सुनक, प्रीति पटेल और सुएला ब्रेवरमैन जैसी हस्तियों के नाम हैं.
ये भारतीय ब्रिटेन में लड़ रहे चुनाव
डॉ.नील शास्त्री स्वास्थ्य सेवा कानून बैरिस्टर और ब्रिटिश सेना अधिकारी हैं. वह इस समय सोलीहुल वेस्ट और शिर्ले से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, किंग्सले कैपिटल पार्टनर्स के संस्थापक नील महापात्रा टुनब्रिज वेल्स से चुनाव लड़ रहे हैं. उदय नागराजू जो पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के रिश्तेदार हैं, नॉर्थ बेडफोर्डशायर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कनिष्क नारायण वेले ऑफ ग्लैमरगन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये सभी कंजर्वेटिव पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, अगर लेबर पार्टी की बात की जाए तो उसने भी 7 ब्रिटिश भारतीयों को मैदान में खड़ा किया है. तनमनजीत सिंह धेसी, वैलेरी वाज और सीमा मल्होत्रा जैसे नाम शामिल हैं. लेबर पार्टी से लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल लीसेस्टर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं. न्यू इकोनॉमिक्स फाउंडेशन में अर्थशास्त्र टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. जीवुन संधेर लॉफबोरो से चुनाव लड़ रहे हैं.
अन्य दलों में ब्रिटिश भारतीयों के नाम
ब्रिटिश भारतीय उम्मीदवार छोटी पार्टियों के लिए भी चुनाव लड़ रहे हैं. ग्रीन पार्टी से मोहम्मद हनीफ अली और लिब डेम्स से अनीता प्रभाकर चुनाव लड़ रही हैं. इल्फोर्ड साउथ से चुनाव लड़ रहे जस अठवाल 2010 से ही पार्षद हैं. उनका मानना है कि ब्रिटेन में आकर उनके परिवार को बेहतर भविष्य मिला है और वे अपने समुदाय की सेवा के लिए समर्पित हैं. फेल्थम और हेस्टन में चुनाव लड़ रहीं डॉ. रेवा गुडी हिंदू सांस्कृतिक विरासत के लिए समर्पित हैं.
[ad_2]
Source link