[ad_1]
UK Election 2024: ब्रिटेन में House of Commons के लिए मतदान शुरू हो गया है. निवर्तमान प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने शुरुआत में ही वोट कर दिया है. पिछले 14 साल से ब्रिटेन की सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को इस बार विपक्षी लेबर पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव से पहले हुए सर्वेक्षणों में अनुमान लगाया गया है कि इस बार लेबर पार्टी को मजबूत बढ़त मिल रही है.
ब्रिटेन के चुनाव में इस बार भारतीय मूल के लोग मुद्दा बने हुए हैं. भारतीय मूल के हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी ने 30 और लेबर पार्टी ने 33 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. यूके में आज भी बैलेट पेपर पर चुनाव होता है. देश के मतदाता पोलिंग बूथ पर वोट देकर आज अपने देश के प्रधानमंत्री को चुनेंगे. ब्रिटेन में भी भारत की तरह उच्च सदन और निम्न सदन है. निम्न सदन में बहुमत का आंकड़ा पेश करने वाली पार्टी को प्रधानमंत्री पद के लिए न्योता दिया जाता है. ब्रिटेन के निम्न सदन को House of Commons कहा जाता है. ब्रिटेन में कुल 650 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां पर आज एक साथ वोटिंग हो रही है.
ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए चाहिए 326 सीट
जो पार्टी इस चुनाव में बहुमत के लिए कम से कम 326 सीटें जीतेगी, वही सरकार बनाएगी और उसी पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बनेगा. ब्रिटेन में यदि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है, तो मौजूदा प्रधान मंत्री को गठबंधन सरकार बनाने का पहला अवसर दिया जाता है. पिछले करीब डेढ़ दशक से ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी का शासन है, लेकिन इस बार यह कठिन मोड़ पर पहुंच गया है. दिसंबर 2019 में हुए पिछले संसदीय चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी ने बोरिस जॉनसन के नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की थी.
कल सुबह ब्रिटेन में आएगा चुनाव रिजल्ट
ब्रिटेन में स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई है, जो रात 10 बजे तक चलेगी. इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी. कल सुबह 5 जून को परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है. ब्रिटेन में इस बार के चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का सीधा मुकाबला कीर स्टार्मर से है.
यह भी पढ़ेंः UK Election 2024 : ब्रिटेन में कितने भारतीय लड़ रहे चुनाव, जानिए सबके बारे में
[ad_2]
Source link