[ad_1]
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी करती पुलिस।
भरतपुर शहर में नीट परीक्षा को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा किया जा रहा आंदोलन पूरी तरह से फ़ैल रहा। इस आंदोलन को लेकर करीब RPF और पुलिस को लगाकर 150 जवान तैनात किये गए। पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर पहले ही रो
.
भरतपुर पुलिस ने एहतियात के तौर पर RPF और पुलिसकर्मियों को मिलाकर करीब 150 जवान तैनात किये थे। साथ ही वाटर कैनन गन को भी मौके पर तैनात किया गया था लेकिन, आंदोलन रेल रोको आंदोलन में भाग लेने के लिए कांग्रेस के सिर्फ करीब 30 कार्यकर्ता ही पहुंच सके। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर जाने वाले रास्ते पर पहले से पुलिसकर्मी तैनात किए हुए थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वहीं रोक दिया गया।
मुश्किल से रेलवे स्टेशन के गेट तक पहुंच सके कांग्रेस के कार्यकर्ता।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के जाने वाले रास्ते पर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही पुलिस से रेलवे स्टेशन के गेट तक जाने के लिए निवेदन किया। बाद में पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें पुलिस जाब्ते की निगरानी में रेलवे स्टेशन के गेट तक ले जाया गया। जिसके बाद रेलवे स्टेशन के गेट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, और वहीं से पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी। पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रंजीत नगर जाने वाले चौराहे पर छोड़ दिया।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र ने बताया की, पूरे देश में युवा कांग्रेस द्बारा रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। नीट पेपर में धांधलेबाजी हुई है। कभी 650 नंबर पर अभ्यर्थियों को गवर्नमेंट कॉलेज मिलता था। आज वह 670 नंबर पर भी नहीं मिली। हमारी मोदी सरकार से मांग है की, नीट पेपर को दोबारा से करवाया जाए। इन्होंने मोटी रकम लेकर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। आज उसी के विरोध में भरतपुर रेलवे स्टेशन पर यह आंदोलन किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी।
एडिशनल एसपी अकलेश ने बताया की, नीट पेपर को लेकर यूथ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन था। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया हुआ है। मौके पर शांति बनी हुई है। RPF और पुलिस को मिलाकर 150 जवान तैनात किए गए थे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर उन्हें बाहर छोड़ दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link