[ad_1]
स्कूल प्रश्र तालाबंदी कर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
सवाई माधोपुर जिले के क्यारदा खुर्द गांव के महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर आज ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों ने ताला जड़ दिया। यहां स्कूल के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर शिक्षा विभाग व राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
.
ग्रामीणों और विद्यार्थियों का कहना है कि एक आदेश के तहत विद्यालय को हिंदी मीडियम से अंग्रेजी मीडियम कर दिया गया है। जिससे उनके बच्चों का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। पूर्व में सभी बच्चे विद्यालय में हिंदी मीडियम से शिक्षा ग्रहण करते चले आए हैं, लेकिन अब कक्षा दसवीं से अंग्रेजी मीडियम कर देने के कारण हिंदी मीडियम के बच्चे अचानक से इंग्लिश मीडियम में पढ़ नहीं पा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने वापस विद्यालय को हिंदी मीडियम करने की मांग की है। पूर्व में भी ग्रामीण शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने आज विद्यालय पर ताला जड़ दिया। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर समझाया गया। जिसके बाद ताला खोला गया, लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर तुरंत समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।
[ad_2]
Source link