[ad_1]
जिले में गुरुवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे व सूर्योदय देव के दर्शन भी नही हुए हैं। जिसके प्रभाव से मौसम सुहाना बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक बारिश की संभावना जताई हैं।
.
बता दें कि जिले में मानसून की एंट्री हुए करीब सात दिन हो चुके हैं। रानीवाड़ा, जसवंतपुरा व भाद्राजून को छोड़ कर अन्य जगह छुटपुट बारिश हुई हैं। जिससे जिले में अभी भी मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार है। जिले में गुरुवार को सुबह से बादल छाए रहे है। जिससे बारिश का मौसम बना हुआ है। हालांकि पिछले 24 घंटो में जालोर-सांचौर में कहीं बारिश नही हुई है।
जालोर में सुबह से बारिश का मोसम बना हुआ ।
जिले में मानसून की एंट्री के साथ ही किसानों ने खेतों को जोत कर तैयार कर दिए थे। बारिश नही होने से अभी भी किसानों के खेत सूखे हैं। हालांकि कभी ग्रामीण क्षेत्र में मध्यम बारिश से किसानों ने बुवाई शुरू कर दी है।
मौसम वैज्ञानिक आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जालोर-सांचौर में आज से दो दिन तक बादला छाए रहने के साथ ही बारिश की संभावना बनी हुई है। जिसके प्रभाव से दिन का तापमान भी गिरकर 35 से 36 डिग्री के आसपास दर्ज होने की संभावना जताई हैं।
[ad_2]
Source link