[ad_1]
उमरिया में माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों के जर्जर भवन स्कूल परिसर में बने हुए हैं और दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। जर्जर भवनों के कारण अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन से अधिकारियों की नजर इन स्कूलों पर नहीं पड
.
तीन विकासखंड 146 भवन जर्जर
जिले के तीन विकास खंड मानपुर करकेली और पाली में माध्यमिक और प्राथमिक 901 स्कूल है। तीनों विकासखंड में 146 स्कूलों के भवन,कमरे जर्जर है। जिनमें की मानपुर 58 पाली 16 और करकेली 72 भवन जर्जर है। इन भवनों की सूची शिक्षा विभाग ने लोक निर्माण विभाग को डिस्मेंटल करने के लिए जांच कर प्रमाण पत्र के लिए भेज दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने 89 स्कूलों के भवन की जांच कर डिस्मेंटल करने के लिए वापस जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में भेज दिया है।
भवन गिराने में की जा रही देरी
लोक निर्माण विभाग ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को 89 स्कूलों को डिस्मेंटल करने के प्रमाण पत्र सौंप दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि विभाग ने तीन ही भावनों को गिराया है। बाकी भवन स्कूल परिसर में ही खड़े हुए हैं। जर्जर भवन में भी स्कूलों का मध्याह्न भोजन या तो सामग्री रखी हुई है।
इनका कहना है
जिला पंचायत के CEO अभय सिंह ने बताया कि डीपीसी कार्यालय से जानकारी मंगवाकर त्वरित गति से डिस्मेंटल की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link