[ad_1]
हिसार में बारिश के बाद कैंप चौक आरओबी के पास भरे पानी में गुजरते वाहन।
हिसार में डेढ़ घंटा झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिली है। मानसून की बारिश से किसानों को फायदा पहुंच रहा है। हिसार व आसपास के इलाकों में धान की रोपाई तेज हो गई है। वहीं इस बारिश से मुख्य मार्गों पर जलभराव कम हुआ। वहीं शहर के निचले इलाकों में दो
.
हिसार के दिल्ली रोड, ऑटो मार्केट, कैंप चौक, शांति नगर, मिल गेट रोड, अर्बन एस्टेट, अनाजमंडी रोड, विकास नगर, मॉडल टाउन, विद्युत नगर सहित कई एरिया में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि जुलाई के पहले सप्ताह में पूरे हरियाणा में मानसून एक्टिव हो जाएगा। इसके कारण हिसार और आसपास के एरिया में तेज बारिश देखी गई। वहीं सोमवार को मानसून की मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी।
तस्वीरों में देखिए हिसार में जलभराव…
कैंप चौक पर बारिश के बीच गुजरते वाहन…
शहर के सेक्टर 13 में बारिश का दृश्य…
तोशाम रोड पर सेक्टर 13 मोड पर बारिश के बीच से गुजरते वाहन…
हिसार शहर में बारिश के बीच से गुजरते वाहन…
[ad_2]
Source link