[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए रेलवे सात जुलाई से मेगा ब्लॉक लेगा। एक माह तक चलने वाले मेगा ब्लॉक के दौरान बरेली होते हुए गुजरने वाली 56 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है। 30 अन्य ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। कुछ को देरी से और कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया जाएगा। सात जुलाई से शुरू होने वाला मेगा ब्लॉक पांच अगस्त तक चलेगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी।
मेगा ब्लॉक के कारण निरस्त की गईं ट्रेनों में काशी विश्वनाथ, जनसाधारण, जनसेवा, गरीबरथ, अवध-असम, अमरनाथ एक्सप्रेस भी शामिल हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 31 जुलाई से पांच अगस्त तक 12369/12370 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस देहरादून से लखनऊ के बीच ही चलेगी। दो व तीन अगस्त को 12327/12328 उपासना एक्सप्रेस भी देहरादून से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी।
तीन व चार अगस्त को राजधानी एक्सप्रेस, पांच अगस्त को श्रमजीवी एक्सप्रेस को दिल्ली से एक घंटा देरी से चलाया जाएगा। सियालदह एक्सप्रेस एक से चार अगस्त तक जम्मूतवी व कोलकाता से दो से छह घंटे तक देरी से चलाई जाएगी। इन ट्रेनों को 19 से 22 जुलाई तक भी रास्ते के स्टेशनों पर दो घंटे तक अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।
12204 गरीबरथ एक्सप्रेस, 20504 राजधानी एक्सप्रेस, कामाख्या-आनंदविहार, गंगा-सतलुज, जम्मूतवी-गाजीपुर, नंगलडैम-कोलकाता, बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, पंजाब मेल, बनमंखी-आनंदविहार एक्सप्रेस को भी रास्ते में दो घंटे तक रोका जाएगा। रोजा-बरेली पैसेंजर, सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर, बालामऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर, सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर पैसेंजर 21 जुलाई से छह अगस्त तक निरस्त कर दी गई हैं।
[ad_2]
Source link