[ad_1]
जोधपुर में पुलिस ने 45 हजार 500 के नकली नोट पकड़े है। आरटीओ के पास कार में पांच युवकों के पास से यह नोट मिले चारो युवक फलोदी के थे और वह यह नोट पंजाब से लाए और बेंगलुरु भेजने के फिराक में थे। युवक 4 लाख रुपए अपने शौक मौज में खर्च कर चुके थे।
.
माता का थान थाना पुलिस ने नकली नोट लेकर घूम रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। युवक मौज शौक में नकली नोट उड़ा देते। पुलिस ने पांचों आरोपियों के पास से 500-500 रुपए के 91 नोट बरामद किए। जिसे पुलिस ने 80 फुट रोड के पास से दबोचा।
पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे
माता का थान थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार में कुछ लड़के बैठे हैं। जो नकली नोट का आदान-प्रदान कर फर्जी मुद्रा को बाजार में चलाने की कोशिश कर रहे हैं। जो अभी 80 फीट रोड आरटीओ ऑफिस रोड पर खड़े हैं। जिस पर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर एक टीम गठित की गई।
टीम ने वहां जाकर देखा तो गाड़ी में पांच युवक बैठे थे। जो अचानक पुलिस को देखकर गाड़ी स्टार्ट कर रवाना होने लगे। जिसको रुकवाकर पुलिस ने रवाना होने का कारण पूछा। इस पर पांचों युवक घबरा गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास गाड़ी में रखे बैग में नकली नोट है।
जितनी अफीम देते उससे 4 गुणा ज्यादा रुपए लेते
माता का थान थानाधिकारी चारण ने बताया कि आरोपी पंजाब से अफीम के बदले नकली नोट लेकर आते। जितने रुपयों की अफीम देते उससे चार गुना रुपए लेकर आते। इस बार यह पंजाब से लाना बता रहे हैं। जिसे बेंगलुरु भेजने की फिराक में थे। इन्होंने मौज शौक में करीब 4 लाख रुपए से ज्यादा के नोट जोधुपर में चला दिए।
लोहावट के कुशलावा निवासी शख्स से नोट खरीदना बताया
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम ने वहां जाकर देखा तो गाड़ी में पांच युवक बैठे थे। जो अचानक पुलिस को देखकर गाड़ी स्टार्ट कर रवाना होने लगे। जिसको रुकवाकर पुलिस ने रवाना होने का कारण पूछा। इस पर पांचों युवक घबरा गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास गाड़ी में रखे बैग में नकली नोट है।
पकड़े गए पांचों आरोपी की उम्र 18 से 22 वर्ष है
पुलिस ने फलोदी के जांबा स्थित मोटाई निवासी श्याम (18), सूरजाराम (18), राकेश (20), फलोदी के भोजासर स्थित भींयासर निवासी सुनील (18) व फलोदी के लोहावट स्थित कुशलावा निवासी अशोक (22) के पास से 45,500 रुपए के नकली नोट बरामद किए। साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त किया। आरोपियों ने पूछताछ में यह नकली नोट लोहावट के कुशलावा निवासी मांगीलाल से खरीदकर लाना बताया। सरदारपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link