[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डेढ़ अरब से अधिक का लोगों को चूना लगाने वाला महाठग को आठ साल बाद सुल्तानपुर घोष और एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस ने ठग पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। ठग कई साल से सरदार के वेश में रह रहा था।
सुल्तानपुर घोष के खजुरियापुर गांव का रहने वाला ठग राजेश मौर्या को पुलिस टीमों ने कर्मेपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाने में 16 अक्तूबर 2016 को राजेश मौर्या व उसके दिवंगत पिता मंगल मौर्या, भाई बृजेश मौर्या, पत्नी पूजा, परिवार के रुपचंद्र, राेहित, राकेश, शत्रुघन, अरुण मौर्या, रामचंद्र उर्फ लाखा, क्षत्रपाल के खिलाफ तीन करोड़ 12 लाख 98 हजार की जिले के लोगों से ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों में राजेश और उसकी पत्नी पूजा फरार थे। मास्टरमाइंड राजेश मुकदमे के बाद फरार था। वह नई पहचान के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर नेहरू नगर निवासी मंगल सिंह का पुत्र राज सिंह बनकर रह रहा था। उसके पास से दो मोबाइल, 500 रुपये, आधार कार्ड बरामद हुआ है।
[ad_2]
Source link