[ad_1]
गोशाला संचालक ने कहा था 69 गायें चरने गई हैं, 24 घंटे बाद जांच दल भेजा तो 50 ही मिलीं
.
गुनगा के मनीखेड़ी गोशाला से जंगल घास चरने गईं गायें 24 घंटे बाद भी लौटकर नहीं आई पाईं। कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार सुबह जांच करने पहुंचे दल को रिकॉर्ड के अनुसार पूरी 96 गायें नहीं मिलीं। एक दिन पहले मंगलवार को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सिर्फ 25 गायें मिली थीं। रिकॉर्ड में 96 होने की बात पर संचालक का कहना था कि शेष 69 जंगल घास चरने गई हैं। कलेक्टर ने तहसीलदार बैरसिया को टीम भेजकर जांच के निर्देश दिए थे। तहसीलदार लखन सिंह चौधरी ने बताया कि मौके पर 50 गायें मिली हैं, जबकि रिकॉर्ड में 96 हैं।
इसकी रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को गुरुवार को सौंप देंगे। इसके साथ ही सभी गोशालाओं की जांच शुरू हो गई है। कलेक्टर सिंह ने मंगलवार को टीम के साथ गुनगा की मनीखेड़ी में औचक निरीक्षण किया था। कलेक्टर ने गोशालाओं में पानी, दाना की स्थिति, गायों की रिकॉर्ड में संख्या, कर्मचारियों की संख्या आदि की जांच के निर्देश दिए। तहसीलदार के निर्देश पर टीम ने गोशाला का सुबह-सुबह निरीक्षण किया। मौके पर सिर्फ 50 गाय ही मिलीं। इसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट तैयार की गई।
इसलिए संदेह हुआ था
अधिकारियों का कहना था कि मौके पर संचालक द्वारा संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही थी कि 96 में से 25 गाय जंगल क्यों नहीं गईं। इसी कारण अगले दिन सुबह-सुबह जांच दल को भेजा गया। संचालक से कहा गया था कि सुबह गायों को कहीं नहीं भेजा जाएगा।
पूरा रिकॉर्ड जांचा जाएगा
अधिकारियों के मुताबिक गड़बड़ी की आशंका के चलते अब गोशाला का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इसमें गोशाला का बजट कितना था, उसमें कितनी अधिकतम गायें दिखाई गई हैं। गोशाला में कहां से गायें आ रही थीं। गायें किस तरह और कौन लाता था। गोशाला संचालकों से मामले में पूछताछ भी की जा सकती है।
सभी गोशालाओं की जांच होगी, इनका रिकॉर्ड लिया जाएगा
जिले की सभी गोशालाओं की जांच की जाएगी। उनके यहां आने वाली गायों का पूरा रिकॉर्ड लिया जाएगा। इसके साथ ही शहर में आवारा मवेशियों को लेकर नया प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। बारिश के दौरान ऐसे मवेशियों के सड़क पर आने से हादसे की आशंका बढ़ जाती है। पर्याप्त मात्रा में आवारा मवेशियों को पकड़कर उन्हें गोशाला तक पहुंचाया जाएगा।
-कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर
[ad_2]
Source link