[ad_1]
प्रताप नगर में नाले में गिरा बच्चा, जिसे बाद में रस्सी से खींचकर बाहर निकाला गया।
पाली में क्रिकेट खेलते समय बॉल लेने नाले के पास गया एक 10 साल का लड़का पैर फिसलने से खुले नाले में गिर गया। बच्चों के चिल्लाने पर आस-पास से लोग मौके पर पहुंचे और नाले में रस्सी फेंक कर उसे बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते बच्चे के नाले में गिरने की
.
घटना तीन दिन पुरानी है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रताप नगर में रहने वाले गमनाराम मेघवाल का 10 साल का बेटा मनीष अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। फील्डिंग के दौरान बॉल लेने वह नाले के पास गया। पैर फिसलने से वह नाले में गिर गया। उसके दोस्त नाले के पास पहुंचे और दूसरों को आवाज लगाकर मदद की गुहार लगाई। मोहल्ले के तुलसीराम चौहान, बुधाराम भाट और कुछ महिलाएं दौड़कर मौके पर पहुंची। इसके बाद रस्सी को नाले में फेंका गया, जिसे पकड़कर मनीष को नाले से बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे साफ पानी से स्नान करवाया और फिर घर भेजा गया।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि करीब सात फीट चौड़ा यह नाला पिछले करीब तीन साल से खुला पड़ा है। पहले भी इसमें गिरकर एक बालक की मौत हो चुकी है। लेकिन इसे ढकवाने के लिए अभी तक कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे आए दिन मवेशी भी गिरते रहते है।
[ad_2]
Source link