[ad_1]
Hajj Yatra 2024 : हज यात्रा 14 जून से शुरू हो रही है. इस साल काफी भीड़ रहने वाली है, जिसे देखते हुए प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. एक अनुमान है कि इस साल दुनियाभर से 20 लाख लोग सऊदी अरब पहुंचे हैं, जो बिना परमिट वहां पहुंचा है, उन्हें एंट्री देने से रोका भी जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता इस बार आसमान से आने वाली है, इस बार तापमान काफी ज्यादा रहने वाला है. गर्मी और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सऊदी अरब के प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.
मौसम करेगा बीमार
सऊदी के मौसम विभाग के मुताबिक, हज के दौरान तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जो लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. वहीं, मक्का और मदीना में तापमान सामान्य से 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है. गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के केस बढ़ जाते हैं. पिछले साल भी हज के दौरान हजारों लोग बीमार हुए थे. गर्मी को देखते हुए सरकार ने तीर्थयात्रियों को वातानुकूलित टेंट की सुविधा दी है. साथ ही बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए खास व्यवस्था की है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी हाइड्रेटेड रहने, धूप से बचने वाले कपड़े पहनने और ठंडी जगह रहने की सलाह दी है.
खूब पानी पीते रहने की सलाह
सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि दिन भर खूब पानी पिएं, खुद को धूप से बचाएं,हल्के, हवादार कपड़े और टोपी पहनें, जब भी संभव हो छायादार जगहों पर आराम करें, दिन के समय ज्यादा देर धूप में न रहें. ठंडी जगह पर रहने की कोशिश करें, खासतौर पर बुजुर्ग लोगों को अगर कोई परेशानी हो तो डॉक्टरों की टीम से तुरंत सलाह लें.
भीड़ को लेकर चलाया जा रहा अभियान
वहीं, पुलिस की टीम बिना परमिट आने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखा रही है. मक्का से ऐसे ही 3 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल दिया. बिना रजिस्ट्रेशन के आए लोगों की वजह से भीड़ हो जाती है और इसकी वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं. साल 2015 में शैतान को पत्थर मारने की रस्म के दौरान भगदड़ में करीब 2,300 लोग मारे गए थे, इसलिए प्रशासन बिना हज परमिट वाले लोगों को एंट्री नहीं दे रही है.
[ad_2]
Source link