[ad_1]
एसीबी की पलामू टीम ने बुधवार की सुबह घूस लेते हुए चिनिया प्रखंड कार्यालय के सहायक अभियंता सह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनुज कुमार रवि को गिरफ्तार कर लिया। बीपीओ अनुज कुमार रवि (28) पांच हजार रुपए घूस लेते हुए अपने घर पर रंगे हाथ पकड़े गए। मनरेगा के
.
5 प्रतिशथ मांगा थी रिश्वत
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे अपने खेत में मनरेगा के तहत डोभा बनाने का योजना ब्लॉक से मिला है। 4 लाख 96 हजार रुपए की यह योजना है। डोभा बनाने के बाद मापी पुस्तिका पर सहायक अभियंता का हस्ताक्षर जरूरी होता है। मापी पुस्तिका पर साइन कराने के लिए जब बीपीओ सह सहायक अभियंता अनुज कुमार रवि से मिले तो उसने 5% घूस मांगा। ने घूस मांगे जाने से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने एसीबी को इसकी जानकारी दी। एसीबी की टीम ने अपने स्तर से मामले की जांच की।
एसीबी ने बनाई रंगे हाथ पकड़ने की रणनीति
बीपीओ को रंगे हाथ पकड़ने की रणनीति तैयार की गई। शिकायतकर्ता ने बीपीओ को घूस की रकम देने पर सहमति जताई। घूस के पैसे के साथ बीपीओ ने उसे अपने घर पर बुलाया था। पांच हजार रुपए घूस की रकम जैसे ही बीपीओ को दिया, पहले से बाहर मौजूद एसीबी टीम ने बीपीओ को धर दबोचा। इसके बाद गढ़वा से एसीबी टीम ने बीपीओ को लेकर पलामू प्रमंडलीय कार्यालय आई। मेडिकल टेस्ट के बाद बीपीओ को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गिरफ्तार बीपीओ गढ़वा जिला के चिनिया रंका ठाकुर टोला का रहने वाला है।
[ad_2]
Source link