[ad_1]
नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के यंग स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. कार्तिक आर्यन पिछले कुछ सालों में अपने बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जो बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के लिए कितनी फीस मिली थी और अब वह एक मूवी के लिए मेकर्स से कितना वसूल रहे हैं.
राज शमानी के पॉडकास्ट पर कार्तिक आर्यन ने अपनी सैलरी का खुलासा किया और साथ ही ये भी बताया कि उन्हें पहली तनख्वाह टीडीएस कटकर मिलती थी. कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या वाकई में उनकी फीस पिछले पांच सालों में 1 करोड़ से बढ़कर 40 करोड़ हो गई है? इसके जवाब में एक्टर ने बताया कि उन्हें ‘प्यार का पंचनामा’ में काम करने के लिए सिर्फ 70 हजार रुपये मिले थे. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए 1 करोड़ रुपये मिले थे? उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसा नहीं है. तब तक मुझे उतनी फीस नहीं मिल रही थी. ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद मैंने अच्छा पैसा कमाना शुरू किया था.’
कार्तिक आर्यन बोले- ‘मेरा इंक्रीमेंट हो गया है’
कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘पहली फिल्म के लिए जो फीस मिली थी उसमें 10 फीसदी यानी 7 हजार रुपये टीडीएस कटा था. मुझे तो टीडीएस से घबराहट होती थी. मुझे याद है कि कि मेरी पहली फीस 1500 रुपये थी, जो मुझे एक कमर्शियल में काम करने के लिए मिली थी. पहली फिल्म के लिए लगभग 70 हजार मिले थे और अब मेरा इंक्रीमेंट हो गया है और मैं अब यहां तक पहुंच गया हूं.’
[ad_2]
Source link