[ad_1]
एक साल पूरी रंजिश में सोमवार को कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-6 में पंकज चौधरी पर फायर करने वाले बदमाश 48 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों के कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। सामने आया है कि आरोपी पिछले
.
इधर, एम्स भर्ती पंकज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पंकज के भाई ने मुख्य आरोपी दिलीप जैन सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
भाई ने दर्ज करवाया मामला
कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि अखेराजजी का तालाब निवासी पंकज के भाई हंसराज चौधरी ने इस हमले को लेकर दिलीप जैन, चामूं निवासी भोमसिंह, जय सिंह गहलोत, नितीश गहलोत, उम्मेदसिंह, जावेद अब्बासी व सद्दाम अब्बासी, लालसिंह, महेन्द्रसिंह, राहुल व चार-पांच अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।
ऑपरेशन के लिए पंकज को मिली थी जमानत
पुलिस ने बताया कि पंकज चौधरी प्रताप नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले में एक साल से जेल में था। उसने अपनी पथरी के ऑपरेशन के लिए जमानत मांगी थी। उस पर वह 15 दिन पहले ही अंतरिम जमानत पर आया था। उसी समय से दिलीप व उसके साथी पंकज की रेकी कर रहे थे।
एक साल पहले पंकज ने दिलीप जैन पर किया था फायर
एक साल पूरी रंजिश
बताया जा रहा है कि गुरों का तालाब निवासी दिलीप जैन व पंकज चौधरी के बीच एक साल पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इस पर 23 मार्च को पंकज चौधरी ने दिलीप जैन पर फायर किया था। जिसके बाद से ही दिलीप पंकज से बदला लेना चाहता था। सोमवार को जब पंकज अपनी भुआ के घर से लौट रहा था तो उस पर हमला कर दिया गया।
[ad_2]
Source link