[ad_1]
गोरक्षा दल की टीम और पुलिस ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक।
अंबाला में पंजाब से गोवंशों को वध के लिए लेकर जा रहे 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों ने कैंटर में 10 गायों को ठूस-ठूस के भरा हुआ था।
.
हरियाणा और पंजाब के गो रक्षा दल के सदस्यों द्वारा कैंटर पकड़े जाने के बाद पुलिस ने भी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी गोवंशों को मुक्त कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौ रक्षा दल को मिली थी सूचना
अंबाला कैंट के रणजीत नगर निवासी जतिंद्र गोस्वामी ने बताया कि वह गौ रक्षा दल हरियाणा का महासचिव है। सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक कैंटर (KA40B4638) जिसमें गोवंशों को पंजाब से भरकर गोकाशी के लिए लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर वह सद्दोपुर बॉर्डर पर पहुंचा। यहां उसे उसका दोस्त मनोज शर्मा मिला। उन्होंने डायल-112 पर कॉल करके इसके बारे में पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पकड़ा कैंटर
शिकायतकर्ता के मुताबिक, कुछ समय बाद एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया। सूचना के आधार पर उन्होंने कैंटर को रोकने के लिए इशारा किया। लेकिन तस्कर भागने की कोशिश करने लगे। उन्होंने कैंटर का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर को पकड़ा। जांच करने पर देखा तो कैंटर एक तिरपाल से पुरी तरह से बंद था। तिरपाल को खोलकर देखा तो कैंटर में 10 गाय को ठूस-ठूस कर मुंह बांधकर भरा हुआ था।
गोकशी के लिए लेकर जा रहे थे गोवंश
तस्कर गाय को गोकशी के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ लेकर जा रहे थे। पूछताछ में कैंटर चालक ने अपनी पहचान बेंगलुरु निवासी सादीक पाशा और दूसरे ने अपनी पहचान गांव शिडलगहा जिला सिवलापुर निवासी मजनत अजार्य के रूप में बताई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू किया और गोवंश को मुक्त कराया। बलदेव नगर थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 10(2) हरियाणा गो संरक्षण अधिनियम और 11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link