[ad_1]
UP Lok Sabha Election Result 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्वांचल में चुनाव चाहे विधानसभा का हो या फिर लोकसभा का, जीत की गणित तय करने में जाति एक महत्वपूर्ण आधार होती है। इस बार के आम चुनाव में 10 जिलों के 10 अनारक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से छह सांसद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से चुने गए हैं। वहीं, सामान्य वर्ग से तीन और एक सांसद मुस्लिम समुदाय से चुने गए हैं। इसके अलावा पूर्वांचल का राबर्ट्सगंज, मछलीशहर और लालगंज लोकसभा क्षेत्र एससी-एसटी संवर्ग के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है।
पूर्वांचल से अन्य पिछड़ा वर्ग से सांसद चुने जाने वालों में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जौनपुर से सपा के बाबू सिंह कुशवाहा, भदोही से भाजपा के डॉ. विनोद कुमार बिंद, मिर्जापुर से अपना दल-एस की अनुप्रिया पटेल, आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव और सलेमपुर से सपा के रमाशंकर राजभर हैं। सामान्य वर्ग से सांसद चुने जाने वालों में चंदौली से सपा के वीरेंद्र सिंह, घोसी से सपा के राजीव कुमार राय और बलिया से सपा के सनातन पांडेय हैं। गाजीपुर से इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी ने जीत दर्ज की है।
[ad_2]
Source link