[ad_1]
दुनियाभर में कई ऐसी जनजातियां हैं, जो आज भी मुख्यधारा से कटी हुई है. ये खुद को दुनिया की नजरों से छुपा कर रखते हैं. इनमें से कुछ ट्राइब्स के लोग बेहद खतरनाक होते हैं, तो कुछ लोग बाहरी दुनिया के संपर्क में होते हैं. बड़े-बड़े एनजीओ से लेकर देश की सरकारें तक इनको मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन ज्यादातर जनजातियां इसे नकार देती हैं. ऐसे में उन जंगलों के बीच में ही इन्हें जरूरी सामान मुहैया करा दिया जाता है, ताकि इनकी जिंदगी सरल हो सके. ऐसी ही एक जनजाति अमेजन के जंगलों में रहने वाली मारुबो ट्राइब्स (Marubo People) है. इनकी जिंदगी को आसान और मॉडर्न बनाने के उदेश्य से एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने इन्हें इंटरनेट उपलब्ध कराया, लेकिन यहां के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल किसी और काम में करने लगे.
बताया जाता है कि एलन मस्क के स्टारलिंक उपग्रहों के माध्यम से इन तक इंटरनेट तक पहुंचाने के बाद अमेजन वर्षावन में एक मारुबो जनजाति अब गंदी-गंदी फिल्में देखने और सोशल मीडिया साइटों को स्क्रॉल करने की आदी हो गई है. इतना ही नहीं, ब्राजील में इतुई नदी के किनारे बिखरी बस्तियों में रहने वाले मारुबो ट्राइब्स के स्थानीय लोग भी तेजी से ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं. शुरुआती दौर में इस जनजाति के लोगों ने इंटरनेट का बहुत सही इस्तेमाल किया, इसके महत्व को भी समझा. उन्हें तुरंत पता चल गया कि इंटरनेट के जरिए दूर रहकर भी परिवार और दोस्तों से संपर्क किया जा सकता है. लेकिन धीरे-धीरे यहां के लोगों एक और परेशानी ने घेर लिया.
दरअसल, इंटरनेट की वजह से यहां के लोग आलसी होने लगे. मारुबो के बुजुर्ग लोगों का कहना है कि उनके समुदाय के लोगों का मन अब काम में नहीं लगता है. वे हमेशा फोन से चिपके रहते हैं. युवा वर्ग डर्टी मूवीज के साथ-साथ इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइटों पर अश्लील स्क्रॉलिंग के भी आदी हो गए हैं. 40 वर्षीय एनोके मारुबो ने न्यूयॉर्क टाइम्स के संवाददाताओं को बताया कि इंटरनेट की वजह से हमारी दिनचर्या पूरी तरह बदल रही है. लोग काम करना नहीं चाहते. ऐसे में अगर ये लोग शिकार नहीं करेंगे, मछली नहीं पकड़ेंगे, पेड़-पौधे नहीं लगाएंगे तो खाना कैसे खाएंगे?
जनजाति के एक अन्य सदस्य अल्फ्रेडो मारुबो ने बताया कि कैसे डर्टी फिल्में देखने से स्थानीय लोगों, विशेषकर युवा पुरुषों और महिलाओं का सेक्सुअल बिहेव बदलने लगा है. ये लोग अब ग्रुप चैट में अश्लील तस्वीरें और स्पष्ट वीडियो भी शेयर करने लगे हैं. एक अन्य शख्स ने कहा कि जब हमारे बीच इंटरनेट आया तो हम सभी खुश थे, लेकिन अब हालात बदतर होते जा रहे हैं. यहां के लोग हमारी परंपरा को छोड़कर बाहरी दुनिया के तौर-तरीके अपना रहे हैं, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. हालांकि, इन्होंने स्वीकार किया कि अब इंटरनेट के बगैर जीना बेहद मुश्किल है, लेकिन लोगों को इसका गलत उपयोग नहीं करना चाहिए.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 09:14 IST
[ad_2]
Source link