[ad_1]
नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. अमृतसर के गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तानी नारे
पंजाब के गोल्डन टेंपल में हुए हमले को लेकर आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी मनाई जा रही है। इसके लिए अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में भारी संख्या में सिख समुदाय की भीड़ जमा है। इस दौरान भीड़ ने हाथों में तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यहां पहुंची भीड़ के हाथ में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लेकर उसके समर्थन में नारे लगाए।
पढ़ें पूरी खबर…
2. मोदी के शपथ ग्रहण में श्रीलंका-बांग्लादेश समेत 5 देशों के नेताओं को न्योता, 8 जून को हो सकता है समारोह
लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के PM प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल होंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति के मीडिया डिविजन ने इसकी पुष्टि की है।
पूरी खबर पढ़ें…
3. हरियाणा में युवक के पेट में बोतल घोंपी
हरियाणा के रेवाड़ी में 5 लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडे बरसाए। फिर एक युवक ने कांच की बोतल फोड़कर उसके पेट में घोंप दी। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पढ़ें पूरी खबर…
4. TDP ने भाजपा से 5 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा, रेलवे-कृषि मंत्रालय पर JDU की नजर
NDA गठबंधन में TDP और JDU ने सीटों में बड़ी भागीदार होने के नाते बड़ी हिस्सेदारी मांगी है। JDU की निगाह रेलवे-कृषि मंत्रालय के साथ बिहार के लिए विशेष पैकेज पर है। TDP ने ग्रामीण विकास, आवास और शहरी मामले, बंदरगाह और शिपिंग, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जल शक्ति मंत्रालय की मांग रखी है। TDP वित्त मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार भी मांग रही है। नायडू चाहते हैं कि वित्त मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार उन्हें मिले।
पूरी खबर पढ़ें…
5. पंजाब में दोस्त की गला रेतकर हत्या
पंजाब के लुधियाना में 3 लोगों ने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को खाली प्लॉट में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चली है। मृतक की पहचान गांव बरेवाल निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है।
पढ़ें पूरी खबर…
6. भारत के ऑल टाइम टॉप गोल स्कोरर सुनील छेत्री का आज आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला
भारत के फेसम फुटबॉलर सुनील छेत्री (39) आज अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे। वे कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैच में उतरेंगे। अपने 19 साल के फुटबॉल करियर में उन्होंने भारत के लिए 94 गोल किए हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद छेत्री सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं।
पूरी खबर पढ़ें…
7. लुधियाना में पड़ोसियों से खूनी झड़प, एक की मौत
पंजाब के लुधियाना में सीवेज के रुके पानी को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। पीड़ित की पहचान हरकृष्ण विहार निवासी सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है।
पढ़ें पूरी खबर…
8. गाजा के स्कूल पर इजराइल का फाइटर जेट से हमला, महिलाओं-बच्चों समेत 32 की मौत
इजराइल ने सेंट्रल गाजा में एक स्कूल पर फाइटर जेट्स से एयरस्ट्राइक की है। इस हमले में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइली डिफेंस फोर्स का दावा है कि UNRWA के इस स्कूल में हमास की नुखबा फोर्स के लड़ाकों ने पनाह ले रखी थी। इजराइल ने एयरस्ट्राइक में उन्हें ही निशाना बनाया। वहीं, अलजजीरा के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
पूरी खबर पढ़ें…
9. चरखी दादरी में सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत
हरियाणा के चरखी दादरी में नेशनल हाईवे-334B पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की माैत हाे गई। दोनों के शवों काे चरखी दादरी के अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें पूरी खबर…
10. टी20 वर्ल्डकप- युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी की हराया, ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को मात दी
टी20 वर्ल्डकप के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने युगांडा को 39 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। युगांडा 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। वहीं, अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की। उसने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया।
पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link