[ad_1]
जोधपुर ग्रामीण के रहने वाले एक व्यक्ति को सोना बेचने के नाम पर तांबे का आइटम देकर ठगी करने का मामला चामू थाने में सामने आया है। ठग ने हलवाई का काम करने वाले व्यक्ति को खुदाई के दौरान मिला सोना बता कर उसे तांबे का आइटम पकड़ा दिया। जांच के दौरान इसका प
.
थाने में थे रिपोर्ट में स्वरूप राम पुत्र बाबूराम नाई निवासी कनोडिया पुरोहितान ने बताया कि वह गुजरात के मेहसाणा में हलवाई का काम करता है। मेहसाना बस स्टैंड पर उसे एक देवाराम नाम का व्यक्ति मिला जिससे जान पहचान हुई। उसने अपने नंबर भी दिए। इन नंबरों पर उससे बात होती थी। 22 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच देवाराम ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर पर खेत में काम करने के दौरान खुदाई करते समय सोने के बहुत सारे हार मिले हैं। उसे पैसों की जरूरत है इसलिए आपको हार दिखा देता हूं। उसने 25 लाख रुपए की जरूरत बताई।
इसके बाद 15 मई को देवाराम उसके गांव कनोडिया पुरोहितान आया और सोने के आभूषण का हार बताया जिसका वजन करीब 2 किलो था। उसकी बातों में आकर उसने 6 बीघा जमीन बेचने से मिले 15 लाख रुपए उसे दे दिए बाद में तीन दिन बाद सुनार के पास जाकर चैक करवाया तो पता चला कि वह तांबे का हार है। इस तरह से उसके साथ कुल 15 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। अब पीड़ित की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।
[ad_2]
Source link