[ad_1]
गर्मी का कहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में भीषण गर्मी और तेज धूप का कहर जारी है। बुधवार को लू व बुखार की चपेट में आने से बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की भीड़ चल रही है। उधर, 24 घंटे में बुखार, पेट दर्द, उल्टी व दस्त से पीड़ित 16 मरीजों को भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही 686 मरीज डॉक्टरों को दिखाने पहुंचे। वहीं, शिवानी, अरनव, छाया, मौसम, छत्रपाल, कल्लू, बृजेंद्र, अमन, शिवचरन, शिवपाल, रियांशी, मितांश, उदयभान, अवंतिका, अनिकेत और उर्मिला को बुखार, उल्टी, दस्त व पेटदर्द से हालत बिगड़ने पर वार्डों में भर्ती किया गया। कोतवाली क्षेत्र के रतौली निवासी भारत की बेटी माही (06) को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। साथ ही उसे एनीमिया भी था। बुधवार की सुबह हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए।
जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। नयापुरा नैकाना निवासी रमाशंकर (75) को मंगलवार की शाम परिजन तेज बुखार होने पर अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया। जहां उपचार दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह थाना खरेला के बसौंठ निवासी नारायणदास (60) मंगलवार की दोपहर खेत में बकरियां चराने गए थे। तभी उन्हें लू लग गई। हालत बिगड़ने पर बेटा कल्लू उन्हें जिला अस्पताल लाया था, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटनाओं से परिजन गमगीन हो गए।
[ad_2]
Source link