[ad_1]
गर्मी अभी और सताएगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में गर्मी अभी और सताएगी। अभी राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। हालांकि धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। दरअसल, धीरे-धीरे पुरवा थमेगी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण फिर गर्मी बढ़ेगी।
मंगलवार को सियासी पारा के साथ अधिकतम तापमान भी चढ़ा रहा। प्रदेश में झांसी के बाद कानपुर और हमीरपुर में सबसे अधिक तापमान रहा। कानपुर स्थित सीएसए के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह गर्मी इसी तरह बनी रहेगी।
देश के कई इलाकों में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हैं और बादलों की श्रृंखला भी है लेकिन इसका असर कानपुर परिक्षेत्र पर नहीं आएगा। बादलों की आवाजाही से तापमान एक-दो डिग्री नीचे-ऊपर हो सकता है लेकिन वेट बल्ब तापमान की वजह से उमस भरी गर्मी इसी तरह परेशान करती रहेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ का असर अब दिखेगा, इसलिए फिर से तैयार हो जाइए लू और चढ़ते पारे के चलते गर्मी झेलने के लिए। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है। वहीं मंगलवार को कानपुर, प्रयागराज, झांसी, उरई और आगरा में तापमान 45 पार रहा। यहां पर लू का असर भी रहा।
[ad_2]
Source link