[ad_1]
प्रदेश मे बढ़ते तापमान और नोतपा के साथ ही भीषण गर्मी का दौर प्रारंभ हो चुका है। गर्मी से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के जतन किये जा रहे हैं। वहीं दूसरी और मंदिरो में भगवान को गर्मी में शीतलता प्रदान करने हेतु जल विहार करवाया जा रहा हैं।
.
छोटी काशी के नाहरी का नाका शास्त्री नगर स्थित श्री चमत्कारेश्वर वीर हनुमान मन्दिर प्रांगण में ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर 22जून को जल विहार झांकी का भव्य आयोजन होगा। मन्दिर प्रवक्ता पुजारी धीरज कुमार पारीक ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर महंत सुरेश पारीक के सानिध्य में जलविहार झांकी का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर पवन पुत्र हनुमान जी महाराज नौका विहार करते नजर आयेंगे। भगवान को तरबूज, खीरा, लस्सी, पंजीरी सहित शीतल पेय का भोग लगाया जाएगा। ऋतु पुष्पों से भगवान का विशेष श्रृंगार किया जाएगा । वर्तमान में गर्मी बढ़ने के कारण हनुमंत सरकार को सूती पोशाक धारण करवाई जा रही है व खान पान सहित दिनचर्या में विशेष बदलाव किया गया है ।
[ad_2]
Source link