[ad_1]
भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को जीत का प्रमाण पत्र देते जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वीके सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फर्रुखाबाद जनपद के विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर, सदर व भोजपुर ने भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को 35132 मतों की बढ़त देकर जीत का ताज पहनाया। वहीं, अलीगंज व कायमगंज विधायक अपनी शाख भी नहीं बचा सके। दोनों विधायकों के क्षेत्र से सपा प्रत्याशी डॉ.नवल किशोर शाक्य को 32692 वोटों की बढ़त मिली थी।
लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत व सपा प्रत्याशी डॉ.नवल किशोर राजपूत में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। फिलहाल दोनों प्रत्याशी व उनके समर्थक अपनी जीत का दावा कर रहे थे। मंगलवार को मतगणना हुई तो विधानसभा क्षेत्र कायमगंज व अलीगंज में सपा प्रत्याशी 2,31,179 वोट हासिल कर भाजपा से 32,692 मतों की बढ़त बनाई।
इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 1,98,487 वोट मिल सके। वहीं विधानसभा क्षेत्र सदर, भोजपुर व अमृतपुर में भाजपा प्रत्याशी ने 2,88,438 मत हासिल कर अपना घाटा पूरा कर लिया। तीनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को सपा प्रत्याशी से 35,132 वोट अधिक मिले। इससे भाजपा ने 2440 मतों की बढ़त भी बना ली। इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी को 2,53,306 वोट मिले।
विधानसभा क्षेत्र अलीगंज में भाजपा का विधायक, जबकि कायमगंज भाजपा समर्थित अपना दल की विधायक है। वहीं डाक मतपत्रों में भाजपा को 1,038 व सपा को 800 मत मिले। इससे 238 डाक मतपत्र और 2440 ईवीएम के वोटों सहित कुल 2678 वोटों से भाजपा ने जिले तीसरी बार फिर कमल खिला दिया।
[ad_2]
Source link