[ad_1]
नई दिल्ली. 90 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने पिछले साल ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ से पर्दे पर वापसी की. इस फिल्म में शानदार अभिनय से उन्होंने 2 साल बाद दमदार कमबैक किया. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद काजोल की कजिन बहन रानी मुखर्जी के इर्द-गिर्द हर कोई किसी न किसी तरह से फिल्मों में सक्रिय था, लेकिन एक्ट्रेस अभिनय की दुनिया में कदम नहीं रखना चाहती थीं.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें अभिनय में बिलकुल भी रूचि नहीं थी और आर्थिक तंगी के चलते उन्हें फिल्मों में किस्मत आजमानी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके माता-पिता कभी भी घर में पैसों को लेकर कोई बात नहीं करते थे और इसलिए उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनके घर में आर्थिक समस्या है.
रानी मुखर्जी ने बताया था कि जब वह बड़ी हो गई थीं तो उन्हें फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए थे और उनकी मां ने उन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए कहा था. एक्ट्रेस के मुताबिक उनकी मां ने उनसे कहा था कि अगर फिल्मों में उनका मन नहीं लगता है तो वह वापस अपनी पढ़ाई जारी रख सकती हैं. उस वक्त रानी मुखर्जी को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब है और इस वजह से वह फिल्में न करने पर अड़ी हुई थीं. हालांकि, मां के समझाने के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और फिर उनकी किस्मत ही चमक उठी.
एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा था, ‘मैंने कभी इस बारे में इतना सोचा नहीं था, कोई भी बच्चा यह नहीं सोचता कि उसके पैरेंट्स किसी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. मेरे पेरेंट्स ने मुझे और मेरे भाई को जैसी लाइफ स्टाइल दी थी वो काफी आरामदायक थी, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने अपनी मां के कहने पर फिल्मों में कदम रखा और आज मैं अपने प्रोफेशन से बहुत प्यार करती हूं’.
करोड़ों में है नेटवर्थ
रानी मुखर्जी ने साल 1996 में बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. उसके बाद रानी ने ‘राजा की आएगी बारात’ से हिन्दी फिल्मों में कदम रखा था. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में रानी मुखर्जी की नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए है.
Tags: Bollywood actress, Entertainment Special, Rani mukerji
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 16:08 IST
[ad_2]
Source link