[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए 290 से ज्यादा सीटों और INDIA गठबंधन 230 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाता दिख रहा है। लेकिन पूर्व के अनुमानों के मुताबिक नतीजे नहीं आने की वजह से मंगलवार को शेयर मार्केट में भारी उथल-पुथल दिखी। इस दौरान सेंसेक्स में 4000 से ज्यादा और निफ्टी में करीब 1300 अंकों की गिरावट आई। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस भारी गिरावट के लिए एग्जिट पोल्स को जिम्मेदार बताया। उनका कहना है कि एग्जिट पोल्स की वजह से लाखों लोगों का पैसा मार्केट में डूब गया। साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल्स पर देश की जनता व संस्थाओं को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया।
एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘देखिए पहले तो एग्जिट पोल्स जिन टीवी चैनल्स ने किया, और जिन सर्वे एजेंसियों ने किया, उन लोगों को इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि उनके एग्जिट पोल ने सबसे बड़ा हेर-फेर शेयर मार्केट में किया, जिससे आपने देखा कि शेयर मार्केट में कितने लोगों का पैसा डूबा और कितने लोग अरबपति-खरबपति बन गए। दूसरा काम क्या हुआ है कि प्रशासन तंत्र को, चुनाव आयोग को और जनता को भ्रमित करने का काम एग्जिट पोल ने किया।’
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले तीन दिन से लगातार कह रहा हूं कि एग्जिट पोल के जो नतीजे दिखाए जा रहे हैं वो वास्तविकता से काफी दूर हैं। आपने 37% वोट शेयर तमिलनाडु में दिखा दिया, 14% वोट शेयर बीएसपी का यूपी में दिखा दिया। आपने INDIA गठबंधन का वोट शेयर तो यूपी में ज्यादा दिखाया, लेकिन सीटें कम कर दीं। एग्जिट पोल में ये हेरफेर क्यों किया? ये समझ से परे है। राजस्थान में 25 सीट थी वहां 33 दिखा दीं, हिमाचल प्रदेश में 4 सीट थीं, वहां 8 दिखा दीं, उत्तराखंड में 5 थीं, वहां 6 दिखा दिया। रामविलास पासवान के बेटे चिराग 5 सीटों पर लड़ रहे हैं, उन्हें 6 सीटों पर जिता दिखा दिया। इसकी पोल खोल कल ही हो गई थी जब मैंने ये सारे आंकड़े रखे थे।’
मतगणना के आखिरी वक्त में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए संजय सिंह ने कहा, ‘ये वक्त बहुत निर्णायक है बहुत महत्वपूर्ण है, अंतिम समय में जब मतगणना हो रही होती है, उस वक्त छोटे-छोटे मार्जिन की जो सीटें होती हैं, 2 हजार, 4 हजार, 5 हजार की उसमें गड़बड़ी की बहुत आशंका रहती है। तो इसलिए INDIA गठबंधन के जितने भी दल हैं, उन सबके कार्यकर्ताओं से, प्रत्याशियों से मैं अनुरोध और विनती करूंगा कि अंतिम वोट गिने जाने तक, यहां तक कि VVPAT की पर्चियां और EVM की मिलान होने तक आप अपने समर्थकों और काउंटिंग एजेंट्स के साथ मतगणना केंद्रों पर डटे रहें। मैं समझता हूं कि ये नतीजे बहुत बड़े परिवर्तन का संकेत है।’
एग्जिट से अलग आए नतीजे
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात अलग-अलग चरणों में मतदान हुआ था और 1 जून को हुए आखिरी चरण के मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल्स में एकबार फिर भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया गया था। इस दौरान इन एग्जिट पोल्स में एनडीए को 400 के आसपास सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। जिसके बाद शेयर मार्केट में भारी उछाल आ गया था। हालांकि चुनाव नतीजे एग्जिट पोल्स से बिल्कुल अलग आने की वजह से मंगलवार को मार्केट में भारी गिरावट देखी गई और लोगों को हजारों करोड़ रुपए डूब गया।
[ad_2]
Source link