[ad_1]
गर्मी के बावजूद एक स्कूल खुला मिलने पर सीबीईओ ने कारण बताओ नोटिस दिया है।
भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टियां करने के साथ ही स्कूलों में शिक्षण कार्य नहीं करने की निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान एक निजी स्कूल में शिक्षण कार्य होते हुए म
.
स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धौलपुर दामोदर लाल मीना ने बताया- गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में शिक्षण कार्य को बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद उन्हें आदर्श विवेकानंद कान्वेंट स्कूल मनियां में स्कूल शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हुए मिले। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया- स्कूल में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों को देखते हुए आरटीआई नियमों की धाराओं के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में 10वीं कक्षा के लगभग 200 और 12वीं कक्षा के 57 छात्र-छात्रा पढ़ाई करते हुए मिले। स्कूल व्यवस्थापक द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कराई जा रही थी।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया- कलेक्टर की आदेश पर पूर्व में ही सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके बावजूद शैक्षणिक गतिविधियां चालू रखने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में मनियां के स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link