[ad_1]
Pakistani Youtuber : पाकिस्तान के यूट्यूबर सोहैब चौधरी से एक पाकिस्तान युवक भिड़ गया. उसने जबरन भारत मुर्दाबाद बोलने का दबाव बनाया और यूट्यूबर को एंटी पाकिस्तानी भी कहा. इस दौरान वहां विवाद हो गया और काफी भीड़ जमा हो गई. दरअसल, सोहैब चौधरी लाहौर में कश्मीर मुद्दे पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.वह लोगों की राय जान रहे थे कि आखिर वह कश्मीर मुद्दे पर क्या कहना चाहते हैं. तभी एक पाकिस्तानी युवक आया और सोहैब को एंटी पाकिस्तानी कहने लगा. उसने सोहैब पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी विरोधी कंटेट तैयार करते हैं. उसने सोहैब से पाकिस्तान का आईडी कार्ड भी दिखाने को कहा, इस दौरान मौके पर माहौल गरम हो गया और जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगने लगे.
बार-बार भड़का रहा था पाकिस्तानी युवक
दरअसल, वह पाकिस्तानी युवक यूट्यबर से भारत के खिलाफ नारेबाजी करवाना चाहता था. वह बार-बार भड़का रहा था, लेकिन सोहैब ने कहा कि हम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे 100 बार लगाएंगे, लेकिन भारत के खिलाफ नारेबाजी क्यों करें? पाकिस्तानी युवक ने कहा कि भारत के खिलाफ नारेबाजी करना ही पाकिस्तान से मोहब्बत करने का सर्टिफिकेट है. इस दौरान पाकिस्तानी युवक गुस्से में हो गया और गाली-गलौज पर उतारू हो गया. हालांकि, सोहैब ने बाकी लोगों की राय लेकर मामले को संभालने की कोशिश की. मौके पर मौजूद जब बाकी लोगों से पूछा गया कि आप पाकिस्तान जिंदा बोलेंगे तो सभी ने हां में जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि हिंदुस्तान मुर्दाबाद बोलें, तो सभी ने मना कर दिया. उनका कहना था कि हर मुल्क की अपनी भावनाएं होती हैं, हम ऐसा बोलकर क्यों किसी को आहत करें.
‘देश की सरकारें जनता को दे रहीं चूरन’
जब मौके पर मौजूद लोगों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी करने से मना कर दिया, तब सोहैब ने कहा कि पाकिस्तान में चंद लोग ऐसे हैं, जो देश में नफरत फैलाते हैं, जिसकी वजह से पाकिस्तान लोगों के जज्बाती बयान सामने आते रहते हैं. इस दौरान दिलशाद नाम एक युवक ने भी स्थिति को संभालने की कोशिश की. उसने कहा कि कश्मीर के नाम पर देश की सरकारें हमेशा से जनता को चूरन देती रही हैं. इनके जैसे ग्रेजुएट लोग भी अनपढ़ों की तहर बयान देते हैं. दिलशाद ने कहा कि सरकारी वकील ने कहा है कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. दूसरी तरफ पाकिस्तान के नेता भारत के कब्जे वाले कश्मीर को लेने की बात करते हैं. पाकिस्तान सरकार के इसी दोहरे रवैये से कश्मीर के लोग भी परेशान हैं. हाल ही में पीओके में प्रदर्शन हुए हैं, उनकी मांगें भी जायज हैं और सरकार को बार बार झुकना पड़ता है.
[ad_2]
Source link