[ad_1]
रोहतक एमडीयू के गेट पर विरोध स्वरूप पकोड़े तलते हुए विद्यार्थी
रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के गेट नंबर 1 पर छात्र युवा संघर्ष समिति के बैनर तले विद्यार्थियों ने सोमवार को अनोखे तरिके से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पकोड़े तले और बढ़ी हुई फीस का विरोध किया। उन्होंने कहा कि एमडीय
.
रोहतक एमडीयू के गेट पर विरोध स्वरूप पकोड़े तलते हुए विद्यार्थी
छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने कहा कि एमडीयू ने यूजी कोर्सों का प्रोसपेक्टस जारी कर दिया है। जिसमें प्रत्येक कोर्स के चार से पांच गुना तक बढ़ाई गई है। ऐसे में गरीब विद्यार्थी तो दाखिला ले नहीं सकते। इसलिए उन्हें पकोड़े तलने को मजबूर कर दिया है। इस तरह के शिक्षण संस्थान गरीब बच्चों के भविष्य संवारने के लिए कम फीस रखनी चाहिए। लेकिन एमडीयू ने फीस बढ़ाकर निजीकरण व व्यापारिकरण करने का काम किया है। इसका तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।
बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ली तो करेंगे धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि सरकार को यहां बजट देना चाहिए। लेकिन शिक्षण संस्था रैवेन्यू इकट्ठा करके सरकार को देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक रूप से पकोड़े तलकर विरोध प्रदर्शन किया है। अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन बढ़ी हुई फीस वापस नहीं लेती है तो राज्यपाल से भी मिलेंगे। वहीं धरना प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
[ad_2]
Source link