[ad_1]
भीषण गर्मी का दौर जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रविवार को भी लोगों को चिलचिलाती धूप, लू के थपेड़ों से राहत नहीं मिली। लू की चपेट में आने से बुंदेलखंड में 11 व फर्रुखाबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूबे में फतेहपुर सर्वाधिक गर्म रहा, यहां तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में भी पारा 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। कई शहरों में तापमान 40 से नीचे भी आया। प्रदेश में दिन के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
कानपुर में रात का पारा 33.8 डिग्री रहा। जबकि इटावा, बस्ती में भी 30 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि शेष शहरों में पारा 30 से नीचे पहुंच गया। शनिवार को ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 30 से पार रिकॉर्ड हुआ था। लू लगने से महोबा, बांदा में लू से चार-चार, उरई में दो व चित्रकूट-फर्रुखाबाद में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है और कुछ स्थानों पर लू का असर दिख सकता है, पर कुछ ही शहरों में ऐसा होने के आसार हैं।
40 से 43 डिग्री के बीच यहां रहा पारा
हरदोई 41.5
हमीरपुर 43.2
[ad_2]
Source link