[ad_1]
दिल्ली-जयपुर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना सोमवार से महंगा हो जाएगा। गुरुग्राम से रेवाड़ी और जयपुर तक जाने के लिए अब ज्यादा पैसे देने होंगे। सोहना-नूंह-अलवर या दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से होकर जयपुर तक जाने के लिए भी अतिरिक्त टोल देना होगा। हालांकि, बढ़ी हुई टोल दरें 1 अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसे टाल दिया था। हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल की अलग-अलग दरें निर्धारित की गई हैं। सबसे महंगा सफर सोहना हाईवे का रहने वाला है। कार से एक तरफ यात्रा के लिए 125 रुपये टोल के रूप में वसूल किए जाएंगे।
अब कार से मेरठ जाना होगा और महंगा, 5 से 65 रुपये तक बढ़ेगा टोल टैक्स
मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए 125 रुपये में इस एक्सप्रेसवे का टोल भी जोड़ा जाएगा। यहां अलग-अलग दूरी के हिसाब से टोल रेट निर्धारित किया गया है। खेड़की दौला टोल पर कार सवार को पहले से पांच रुपये अधिक देने होंगे। एनएचएआई ने राष्ट्रीय सड़क शुल्क विनियम 2008 के अनुसार टोल दरें बढ़ाई गई है। गुरुग्राम की सीमा में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला, गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर घामडोज तथा मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर पर टोल प्लाजा हैं।
वहीं, वाहन चालकों को दो जून की रात 12:00 बजे से डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के किरंज टोल प्लाजा, दिल्ली-आगरा हाईवे के गदपुरी और होडल टोल प्लाजा पर 10 रुपये तक बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना होगा।
इस तरह लगेगा टोल टैक्स
घामडोज टोल प्लाजा
वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन 115 रुपये 125 रुपये
दो तरफ की यात्रा 175 रुपये 190 रुपये
मासिक पास 3915 रुपये 4220 रुपये
हल्के कॉमर्शियल वाहन 190 रुपये 205 रुपये
खेड़की दौला टोल प्लाजा
वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन 80 रुपये 85 रुपये
हल्के कॉमर्शियल वाहन 120 रुपये 125 रुपये
बस-ट्रक 245 रुपये 245 रुपये
मासिक पास पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
आईजीआई एयरपोर्ट टोल प्लाजा
वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन 20 रुपये 25 रुपये
हल्के कॉमर्शियल वाहन 30 रुपये 35 रुपये
बस-ट्रक 70 रुपये 75 रुपये
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे : अलीपुर से हिलालपुर खलीलपुर तक कार के लिए 90 की जगह अब 95 रुपये देने होंगे।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश पहाड़ी ने बताया कि मुख्यालय ने 3 जून से नई टोल दरें लागू करने का निर्देश दिया है। अधिसूचना मिल गई है और 3 जून से टोल पर नए रेट लागू हो जाएंगे।
[ad_2]
Source link