[ad_1]
घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश सोने-चांदी के आभूषण व कैश भी छीन ले गए थे। घटना 15 दिन पहले की है। पुलिस ने तकनीकी मदद से संभावित ठिकानों पर दबिश देकर दोनों को पकड़ा है।
.
पुलिस के अनुसार सिवाना खालसों का वास निवासी मंगलाराम पुत्र किशनाराम ने 18 मई को रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक 17 मई को रमेश संत और एक अन्य भाई नगाराम के घर में घुसे और नगाराम के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।
वहीं सोने-चांदी के आभूषण और कैश लूट ले गए। इस पर सिवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा को दी गई।
डीएसपी नीरज शर्मा के मुताबिक पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई। नामजद आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मुखबिर व तकनीकी मदद से संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
टीम ने आरोपी रमेश संत पुत्र जयंती दास निवासी खालसों का बास सिवाना और खीमनाथ पुत्र उतमनाथ निवासी टापरा जसोल को पकड़ा। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रमेश के खिलाफ पहले से सिवाना और बागरा जालोर थाने में मारपीट व अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से दोनों को जेल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link