[ad_1]
अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप मतलब 2 से 29 जून तक क्रिकेट का महाकुंभ रविवार से शुरू हो रहा है। 27 दिन तक यह वर्ल्ड कप चलेगा। सटोरियों ने इस अन्तर राष्ट्रीय इवेंट को भुनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सटोरियों के अलावा पुलिस ने भी सटोरियों के जीरो टॉलर
.
एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने सटोरियों को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की चार टीमों के साथ ही थाना स्तर पर एक टीम अलग से बनाई गई है। यह टीम सटोरियों पर कार्रवाई करेगी। यह एक संगठित अपराध है और इसकी अलग से फाइल खोली जाएगी। जिससे युवाओं को सट्टे के दलदल से बचाया जा सके।
पुराने सटोरियों पर नजर
पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह का कहना है कि पूर्व में सट्टा लेते हुए पकड़े गए सटोरियों पर नजर रखने के लिए इंटेलीजेंस की टीम लगी हुई है और इनका डेटा संबंधित थाना पुलिस से शेयर किया गया है। इन सटोरियों की निगरानी कराई जा रही है। पता किया जा रहा है कि पिछले एक माह से कौन-कौन इनके संपर्क में हैं, उन्हें भी निगरानी सूची में शामिल किया गया है। जिससे क्रिकेट पर सट्टा लगवाने पर कार्रवाई की जा सके।
किराए के फ्लैट, मकान व घर में सटोरिए मिले तो मालिक की खैर नहीं
पूर्व में सटोरिए पॉश कॉलोनी, मल्टी और फ्लैट्स में रूम लेकर सट्टा लगवाते पकड़े गए हैं। अब इन फ्लैट्स व पॉश इलाके में रहने वाले नए किराएदार भी पुलिस के रडार पर हैं। जिससे सट्टा लगवाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। थाना पुलिस अपने-अपने इलाके में बनी पॉश मल्टी में जानकारी जुटा रही है, कि हाल ही में रहने आए वह लोग जो बिना परिवार के हैं वह किस काम के लिए आए हैं, जिससे सट्टे का कारोबार पनपने से पहले ही पकड़ा जा सके। साथ ही किराए के फ्लैट, मकान व घर में सटोरिए पकड़े गए तो प्रॉपर्टी मालिक पर भी कार्रवाई होगी।
सट्टा खिलाते पकड़े गए तो संबंधित टीआई होंगे जिम्मेदार
इस बार थाना प्रभारियों को सटोरियों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है, क्योंकि थाना क्षेत्र में सट्टा नहीं लगने देना थाना प्रभारी की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमें भी इन पर कार्रवाई करेंगी। दूसरे थाने की टीम द्वारा कार्रवाई करने पर थाना प्रभारी की लापरवाही मानी जाएगी और उन पर एक्शन लिया जाएगा।
बाहर से सट्टा लगवाने वालों पर भी कार्रवाई
लाइन देकर किराए के लड़कों से सट्टा लगवाने वाले पुलिस के टॉप टारगेट पर हैं और पकड़े जाने के बाद इन्हें लाइन देने वाले मुख्य सटोरियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिससे सट्टे के इस गिरोह को जड़ से खत्म किया जा सके।
कार व अन्य वाहन भी निशाने पर
पूर्व में देखा गया है कि सटोरिए पुलिस को चकमा देने के लिए निजी वाहनों का प्रयोग कर कभी चलती सड़क पर तो कभी सुनसान इलाकों में सट्टा लगवाते पकड़े गए थे। इस बार गली मोहल्लों में भी बीट में तैनात जवानों व अफसरों को निर्देशित किया है, जिससे इन पर भी कड़ाई से कार्रवाई की जा सके।
[ad_2]
Source link