[ad_1]
गर्मी के चलते सूने पड़े पार्क, लोग शाम या रात को ही टहलने पहुंच रहे।
ग्वालियर में नौतपा पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ रहा है। नौतपा के आठवें दिन की शुरुआत ही भीषण गर्मी के साथ हुई है। सुबह से लू चल रही है। सुबह 8.30 बजे तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा है। दोपहर 12 बजे तक ग्वालियर का पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस पार कर गया
.
शाम के समय आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। नौतपा के आठवें दिन तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा। इससे पहले मई का महिला 12 साल में सबसे गर्म विदा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर में 25 जून तक मानसून भी दस्तक दे सकता है।
सुबह 11 बजे ही शहर का सबसे व्यस्त चौराहा फूलबाग सूना हो गय है
राजस्थान से आ रही गर्म हवा के थपेड़ों ने सड़कों सूनी हैं और दोपहर 12 से 5 बजे तक सड़क पर चंद वाहन ही नजर आ रहे हैं। एक सप्ताह से अंचल के सभी जिले लू की चपेट में हैं। शहर के लोगों का कहना है कि रात के बाद सीधे दोपहर हो रही है, सुबह तो ही नहीं रही है। सुबह 8 बजे ही पारा 37 व 38 डिग्री के बीच में बना रहता है। ऐसे में सुबह 7 बजे से ही धूप ने बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन तक अब उमस लोगों को परेशान करेगी और चिपचिपाहट वाली गर्मी बढ़ेगी।
12 साल में सबसे गर्म गुजरा मई का आखिरी दिन
राजस्थान से गर्म हवा अंचल की ओर आ रही हैं। इसके चलते लगातार 7 दिन से ग्वालियर लू की चपेट में हैं। नौतपा के सातवें दिन भी लू चलने के कारण 12 साल बाद 31 मई की सबसे गर्म विदाई हुई है। इससे पहले 31 मई 2012 को अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि 31 मई 2019 को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। इससे अब हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी से बदलकर दक्षिण-पश्चिमी होगा। जिसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान लू से राहत मिल जाएगी। साथ ही शनिवार को ग्वालियर अंचल में आंधी व बूंदाबांदी की संभावना है।
सप्ताह में दूसरी बार एक दिन में 83.4 लाख यूनिट बिजली की खपत
भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत भी बढ़ गई है। पहली बार ग्वालियर में एक दिन में बिजली की खपत ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक हफ्ते में दूसरी बार यह रिकार्ड टूटा। ग्वालियर के इतिहास में 30 मई को 83.4 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। इससे पहले अधिकतम खपत इसी महीने 28 मई को 82.01 दर्ज की गई थी। बिजली विभाग के जीएम सिटी सर्किल नितिन मांगलिक ने बताया कि एयर कंडीशनर (एसी) के अत्यधिक उपयोग से एक दिन में 83.4 लाख यूनिट खपत हुई है।
आज हारकोटा फीडर रहा बंद, 3 घंटे की कटौती ने किया बेहाल
बिजली की बढ़ती मांग के बीच अघोषित और घोषित कटौती जारी है। शहर में बिजली के फॉल्ट होने के कारण बिजली गुल हो रही है। वहीं शनिवार को बिजली कंपनी 11 केवी के हारकोटा फीडर में मेंटेनेंस किया, जिसके चलते सुबह 9 से 11 बजे तक मंत्री नारायण के घर के आसपास के क्षेत्र, तिल्ली फैक्ट्री, धानमिल, कदम साहब का बाड़ा, आपागंज आदि। इलाको में बिजली गुल रही।
गर्मी ने बढ़ाई पानी व सॉफ्ट ड्रिंक की खपत
गर्मी के चलते पानी की खपत भी तेजी से बढ़ी है। कारोबारी अभय गर्ग ने बताया कि शहर में जार व कैंपर की सप्लाई करने वाले करीब 200 लोग हैं। जिनके द्वारा शहर में रोज 15 हजार से अधिक जार व कैंपर सप्लाई किए जाते हैं। ऐसे में रोजाना 3 लाख लीटर से अधिक पानी बिक जाता है। शहर में में बड़े पानी के ब्रांड व लोकल ब्रांड को मिलाकर 20 से अधिक कंपनी पानी की बोतल उपलब्ध कराती हैं। ऐसे में 10 हजार पेटी (1.20 लाख लीटर पानी) पानी की बोतल रोज बिक जाती हैं।
आज दोपहर बाद लू से लोगों को मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही राजस्थान और सेंट्रल गुजरात के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। अंचल की ओर नमी आने से अगले 24 घंटे के दौरान लू से राहत मिलेगी। साथ ही ग्वालियर, दतिया व भिंड में शनिवार को आंधी व बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
[ad_2]
Source link