[ad_1]
समाजसेवी राकेश देवगन का फाइल फोटो।
हरियाणा के सोनीपत में बड़ी दुखदाई घटना सामने आयी है। पांच दिन पहले राई की रबड़ फैक्ट्री में लगी आग में बुरी तरह से झुलसे राई इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश देवगन की रात को मौत हो गई। वे रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत मिडटाउन जैसी अनेक समाजसे
.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 28 मई को सांवरिया एक्सपोर्ट कंपनी में आग लग गई थी इसमें तारों पर रबड़ चढ़ाने का काम किया जाता था। आग लगने की सूचना के बाद राई इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश देवगन भी राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पर केमिकल में ब्लास्ट हुआ। राकेश देवगन भी आग की लपटों में आकर झुलस गए थे।
फैक्ट्री में आग के बाद हाहाकार मच गया था। रबड़ प्लांट के अंदर बॉयलर फट गया था। 40 के करीब श्रमिक आग से झुलस गए थे। इनमें फैक्ट्री के मालिक समेत दो की मौत हो गई थी। प्रधान राकेश देवगन को भी इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बीती रात को देवगन की मौत हो गई। शनिवार सुबह जैसे ही राकेश देवगन की मौत की सूचना शहरवासियों को लगी तो वे स्तब्ध रह गए।
[ad_2]
Source link