सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में 110 मतदान के साथ 144 पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है
घोरावल सोनभद्र लोकसभा चुनाव के सातवा चरण एवम अंतिम चरण की शुरुआत हो गई है. भारत के सभी राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है. सुबह सात बजे से ही वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. इस साल कई नए मतदाता का नाम लिस्ट में शामिल किया गया. ऐसे में कई नए वोटर्स ने वोट डाल अपनी ख़ुशी जताई.
सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में 110 मतदान के साथ 144 पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसमे 1 जून की सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. सुबह ऐसे कई वोटर्स वोट डालने आए, जो पहली बार चुनाव में वोट डाल रहे हैं. अच्छे से तैयार होकर वोटिंग सेंटर आए इन मतदाताओं ने वोट डालने के बाद ख़ुशी से चहकते हुए सेल्फी तस्वीरें खिंचवाई. इनका मनोबल बढ़ाने के लिए मतदान केंद्र पर आकर्षक गेट भी लगाए गए है
“पूजा-पाठ कर आए मतदाता”
पहली बार वोट डालने की ख़ुशी इन मतदाताओं के चेहरे से झलक रही थी. कई तो पूजा-पाठ करने के बाद वोटिंग सेंटर आए थे घोरावल नगर के प्रसून कुमार को डायलिसिस के लिए गैर जनपद वाराणसी जाना था परंतु प्रसून कुमार ने डायलिसिस कराने से पूर्व अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग किया के आज के युवा को पता है कि उनका एक वोट देश की तरक्की के लिए कितना महत्वपूर्ण है. ऐसे में अपनी जिम्मेदारी निभाकर हुई ख़ुशी इनके चेहरे से झलक रही थी. घोरावल सोनभद्र के कई वोटिंग सेंटर्स के बाहर अपने वोटर लिस्ट में नाम नही होने से वापस जाना पड़ा अपना नाम ढूढने के लिए भी भीड़ लगा हुआ था लोग मतदान के बाद यहां तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.