[ad_1]
.
भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मंगलवार को बासुकीनाथ, जरमुंडी बाजार और हंसडीहा में रोड शो किया। दोनों की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। आम्रपाली ने लोगों से एक जून को मतदान के दिन धूप हो या बारिश हो इसके बावजूद मत का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। कहा कि मतदान आपका अधिकार और कर्तव्य भी है। अपने मत का प्रयोग भाजपा के पक्ष में करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करें।
दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ ने स्थानीय सांसद डा. निशिकांत दुबे के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने एवं नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा प्रत्याशी डा. निशिकांत दुबे को चौथी बार लोकसभा में भेजने का आह्वान किया। रोड शो में कनिष्कांत, जिप सदस्य जुली यादव, पूनम देवी, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, विश्वम्भर राव, संदीप पांडेय, जयकिशोर साह, जयप्रकाश मंडल, आशुतोष सिंह, पप्पू सिंह, आशीष झा व कार्तिक राव आदि शामिल थे।
इधर, हंसडीहा की सड़कों पर उतरे दोनों भोजपुरी स्टार को देखने के लोगों की भीड़ उमर पड़ी। आम्रपाली और निरहुआ ने रोड शो के दौरान भोजपुरी संगीत से लोगों का अभिवादन किया। आम्रपाली ने कहा कि वे यहां नरेंद्र मोदी और निशिकांत दुबे के लिए आई हैं। सशक्त राष्ट्र के लिए कमल फूल को फिर से दिल्ली की सत्ता पर बिठाने के लिए एक एक वोट कीमती है, इसलिए किसी के बहकावे में न आए। दिनेश लाल यादव ने कहा कि जब (इंडी गठबंधन) वाले हारने लगते हैं तो झूठ बोलते हैं। कभी इवीएम खराब हो जाता है तो कभी हमारे कार्यकर्ता खराब हो जाते हैं। ये लोग कभी अपनी हार स्वीकार नहीं करते और इसी वजह से पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो रहा है।
[ad_2]
Source link