[ad_1]
.
जिले में ग्रामीण क्षेत्र की पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों एवं पशुओं में चल रही कर्रा रोग आदि की प्रभावी ढंग से जानकारी प्राप्त करने एवं उसका मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई कर समाधान करने के लिए रविवार को कलेक्टर प्रतापसिंह सहित 22 अधिकारियों ने एक दिन में 66 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर धरातल पर उपलब्ध कराई जा रही सरकारी सेवाओं का अवलोकन किया।
अधिकारियों ने विशेष रुप से गर्मी को देखते हुए लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है या नहीं, उसका जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से फीडबैक लिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत सप्लाई की भी उनसे ही जानकारी ली। कलेक्टर प्रतापसिंह ने ग्राम पंचायत बोहा, हड्डा व काणौद का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही हीटवेव को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई प्राथमिक उपचार व्यवस्थाओं, पशुओं में फैले कर्रा रोग के उपचार की व्यवस्था के बारे में ग्रामीणों से ही फीडबैक लिया।
कलेक्टर प्रतापसिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी बिजली की समस्या नहीं झेलनी पड़े इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी रविवार को 66 ग्राम पंचायतों में भ्रमण पर रहे एवं वे स्वयं यह देख रहे है कि लोगों को कोई परेशानी नहीं है साथ ही उन्हें पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। ये अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि मौके पर जिन ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या मिली है। वहां पर पेयजल विभाग के अभियंताओं से पानी की सप्लाई कराई। इसके साथ ही जिन पंचायतों में विद्युत वॉल्टेज की समस्या थी, वहां पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत वॉल्टेज के सुधार की कार्रवाई कराई। अधिकारियों ने स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण कर हीटवेव के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान पशुओं के पीने के पानी के लिए बनाई गई पशु खेळियों में आ रहे पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं जहां पर पशुखेळियां खाली पाई गई। वहां पर टैंकरों से पानी की खेळियां भी भरवाई गई।
कलेक्टर के अलावा 22 प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों मंे पहुंचकर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीईओ जिला परिषद भागीरथ विश्नोई, एडीएम जितेंद्रसिंह नरुका, एसडीएम जैसलमेर पवन कुमार, एसडीएम पोकरण प्रभजोतसिंह गिल, जैसलमेर तहसीलदार महावीर प्रसाद सेलू, पोकरण तहसीलदार परसाराम, फतेहगढ़ तहसीलदार मोहित आसिया, तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार तनसिंह सहित कई अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर पानी, बिजली आपूर्ति व्यवस्थाओं की धरातल स्थिति का जानकारी ली एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
[ad_2]
Source link