[ad_1]
पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नयाबांस निवासी एक युवक ने 26 मई तड़के अपने दोस्तों को जलाने के लिए हाथ में चूहा मारने वाला विषाक्त पदार्थ लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल दी। सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस युवक की तलाश करते हुए उसके घर पर पहुंच गई और उसको समझाया।
गांव नयाबांस निवासी एक 19 वर्षीय युवक ने 26 मई तड़के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को जलाने के लिए हाथ में चूहा मारने का विषाक्त पदार्थ लेकर पोस्ट डाल दी थी। मुख्यालय सोशल मीडिया सेल लखनऊ से सोशल मीडिया सेल हाथरस को सूचना प्राप्त हुई कि इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी करने पोस्ट डाली गई है।
मीडिया सेल हाथरस द्वारा सीएओ सिटी व प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को अवगत कराया गया। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से प्राप्त लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश की गई। पुलिस ने युवक से बातचीत करते हुए उसकी मानसिक स्थिति जानी।
युवक ने बताया कि उसने अपने दोस्तों को जलाने के लिए मजाक में पोस्ट डाली थी। वह भविष्य में अब ऐसा नहीं करेगा। सीओ सिटी राम प्रवेश राय व कोतवाली हाथरस प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव द्वारा युवक की उसके माता, पिता के सामने काउंसिलिंग की गई। युवक द्वारा भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना नहीं करने का संकल्प लिया गया। युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
[ad_2]
Source link