[ad_1]
रील बनाते समय पैर फिसलने से एक युवक पत्थर की खदान पर करीब डेढ़ सौ फीट ऊंचाई से पानी में गिर गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
रील बनाते समय पैर फिसलने से एक युवक पत्थर की खदान पर करीब डेढ़ सौ फीट ऊंचाई से पानी में गिर गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना उदयपुर में गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के लाई गांव की है। जहां पत्थर की खदान है और नीचे गहरा पानी भरा था। सूचना पर नाग
.
नागरिक सुरक्षा सुरक्षा विभाग के गोताखोर नरेश चौधरी, मुकेश सेन और उमेश सालवी ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक युवक का शव पानी से निकाला। शव को एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में शिफ्ट किया। साथ ही पुलिस द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 20 वर्षीय दिनेश मीणा पिता मोहनलाल निवासी भीलू राणा कच्ची बस्ती के रूप में हुई है।
4 दोस्त के एन्जॉय करते हुए बना रहे थे रील
जानकारी मृतक दिनेश मीणा अपने 4 दोस्तों के साथ लाई गांव स्थित पत्थर की खदान पर रील बनाने गए हुए थे। यहां चारों एन्जॉय करते हुए आपस में रील बना रहे थे। मृतक युवक से पहले उनका ही एक दोस्त डेढ़ सौ फीट ऊंचाई से पानी में कूदा था। ऊंचाई ज्यादा होने और तेज हवा से उसकी शर्ट फट गई। कूदते समय उसके चोट लगी। वह जैसे-तैसे पानी से बाहर आ गया।
इसके बाद दिनेश मीणा कूदा और कूदने के बाद जब वह कई देर तक पानी से बाहर नहीं निकला तो उसके बाकी तीन दोस्त बुरी तरह सहम गए। उन्हें कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ। सूचना पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए मृतक का शव बाहर निकलवाया।
[ad_2]
Source link