[ad_1]
युवक पर हमला करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी।
हिसार जिले के नारनौंद के खांडा मोड़ पर सैनी जूस कॉर्नर के मालिक पर उधार के पैसे मांगने पर बर्फ तोड़ने के सुए से हमला करने का मामला सामने आया है।
.
नारनौंद पुलिस ने पीड़ित सोनू की शिकायत पर दो नामजद सहित 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल सोनू का हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उधारी मांगने पर हुआ विवाद
नारनौंद के वार्ड नंबर 3 निवासी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने शहर के खांडा मोड़ पर सैनी जुस कार्नर के नाम से जूस की दुकान की हुई है। मेरी दुकान से नारनौंद के वार्ड नंबर 8 निवासी साहिल करीब चार महीने पहले जुस व अन्य पेस्ट्री वगैरा 350 रुपए का सामान उधार पर ले गया था। जो मैंने उससे 2-3 बार उधार के पैसे मांगे तो वह कह देता था कि वह 2-3 दिन में दे देगा।
पीड़ित ने बताया कि 24 मई को करीब 2.30 बजे मैं अपनी दुकान पर काम कर रहा था। उसी दौरान साहिल मेरी दुकान के पास से जा रहा था तो मैंने उससे अपने उधार के 350 रुपए मांगे तो वह मेरे साथ गाली गलौज करने लगा और कहकर गया कि अभी थोड़ी देर बाद तेरा हिसाब चुकता करुंगा। उसके बाद करीब 15-20 मिनट बाद साहिल अपने 5-6 साथियो के साथ उसकी दुकान के पास आकर खड़े हो गए।
अस्पताल में भर्ती घायल सोनू।
साथियों के साथ किया जानलेवा हमला
साहिल के हाथ में बर्फ तोड़ने वाला सुआ था और उसके साथी सागर अपने हाथ में डंडा लिए हुए था। बाकि अन्य के हाथों में तेजधार नुमा हथियार थे। सभी आरोपी जबरदस्ती उसकी दुकान में घुस गए और साहिल ने कहा कि इसे उधार के पैसे मांगने का मजा चखा दो। इतना कहते ही साहिल ने अपने हाथ में लिया हुए सुए से मेरी गर्दन पर जान से मारने की नीयत से वार किया। मैने बीच बचाव किया तो सुआ मेरी कमर में दाई तरफ गर्दन के नीचे लगा। शोर सुनकर पडोसी दुकानदार इकट्ठे हो गए जिन्हें देखकर साहिल, सागर व इनके अन्य साथी अपने हथियारों सहित मौके से फरार हो गए।
धमकी देकर हुए फरार
वहीं जाते समय धमकी देकर गए कि अगर आगे से उधार के पैसे मांगे तो तुझे जान से मार देगे। फिर दुकानदार व उसके परिजन उसको इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गए जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। उसके परिजन उसको बेहतर इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
[ad_2]
Source link