[ad_1]
नई दिल्ली: पहले के लोग, लोगों की मौत के बाद उनके कब्र में लाश के साथ-साथ कई सामान भी रख देते थे. हालांकि यह उस शख्स के परिवार की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करती थी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि आए दिन दुनिया के तमाम देशों में प्राचीन स्थानों की खुदाई का काम होते रहता है. कुछ ऐसी ही खुदाई एक देश में हुई है. जहां 1200 साल पुरानी कब्र खोदी गई है. इस दौरान कब्र से कुछ ऐसा मिला कि खोदने वाले लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई.
मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार यह कब्र पनामा में खोदी गई है. इसमें हैरान कर देने वाले सामान मिले हैं. कब्र के अंदर ढेर सारे सोने के साथ कम से कम 32 लाशें मिली है. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इन 32 लोगों की बली दी गई थी. यह कब्र पनामा सिटी से लगभग 110 मील दूर एल कैनो आर्कियोलॉजिकल पार्क मौजूद थी.
.
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 12:18 IST
[ad_2]
Source link